Market Closing: उतार-चढ़ाव के बाद बढ़त, निफ्टी 88 अंक चढ़कर बंद; मिड-स्मॉलकैप, डिफेंस और रेलवे में ज्यादा खरीदारी

बाजार बढ़त के साथ खुला था. हालांकि दोपहर 1 बजे के करीब इसमें तेज गिरावट आई और ये लाल निशान में चला गया. आखिरी घंटे में बाजार में रिकवरी आई और ये हरे निशान में लौटा.

Source: Canva

बुधवार को शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बाद बढ़त के साथ बंद हुए. मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार बढ़त के साथ खुला. हालांकि दोपहर 1 बजे के करीब इसमें तेज गिरावट आई और ये लाल निशान में चला गया. इसके बाद आखिरी घंटे बाजार में एक बार रिकवरी आई और ये हरे निशान में लौटा. आखिर में सेंसेक्स 182 और निफ्टी 88 अंक चढ़कर बंद हुआ.

बाजार में ये बढ़त FIIs की मंगलवार को हुई बिकवाली के बावजूद देखने को मिली है. दरअसल बाजार में रिटेल और छोटे निवेशकों की खरीदारी जारी है. यही वजह है कि आज भी ब्रॉडर मार्केट ने बेंचमार्क इंडेक्स को आउटपरफॉर्म किया है.

बुधवार को मेटल 2% से ज्यादा और रियल्टी करीब 2% चढ़ा. रेलवे और डिफेंस शेयरों में 7% तक की बड़ी तेजी देखने को मिली. मिडकैप और स्मॉलकैप भी 1% से ज्यादा चढ़े.

सेंसेक्स 81,300 के पार बंद

सेंसेक्स 81,278 पर खुला. दिन में ये 81,692 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.22% या 182 अंक चढ़कर 81,330 पर बंद हुआ.

निफ्टी 24,600 के पार बंद

निफ्टी 24,614 पर खुला. दिन में ये 24,767 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.36% या 88 अंक चढ़कर 24,667 पर बंद हुआ.

TOP GAINERS

  • टाटा स्टील (+3.93%)

  • श्रीराम फाइनेंस (+2.75%)

  • BEL (+2.61%)

  • हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (+2.32%)

  • टेक महिंद्रा (+2.22%)

TOP LOSERS

  • एशियन पेंट्स (-1.66%)

  • सिप्ला (-1.33%)

  • कोटक महिंद्रा बैंक (-1.12%)

  • टाटा मोटर्स (-1.06%)

  • पावर ग्रिड (-0.72%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में मजबूत कारोबार देखने को मिला. मेटल 2.46% चढ़ा. रियल्टी में 1.7% की तेजी दिखी. एनर्जी भी 1.42% चढ़ा. IT में भी 1.34% की तेजी आई.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,860 शेयर चढ़े और 1,121 शेयर टूटे. 144 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.