वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. आज बाजार के लिए सारे संकेत अच्छे थे. बावजूद इसके बाजार सपाट खुला. हालांकि शुरुआती कारोबार में ही बाजार में तेजी आ गई. दिनभर मजबूती बनी रही. आखिर में सेंसेक्स 444 और निफ्टी 131 अंक चढ़कर बंद हुआ.
दरअसल बाजार के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे रहे. अमेरिकी फ्यूचर्स में तेजी थी. एशियाई और यूरोपीय बाजार भी हने निशान में रहे. भारतीय बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा. इसके अलावा वीकली एक्सपायरी के चलते बाजार को शॉर्ट कवरिंग का भी सहारा मिला.
रियल्टी करीब 2% और फार्मा 1% से ज्यादा चढ़े. रियल्टी शेयरों की बात करें तो DLF, गोदरेज प्रॉपर्टीज, मैक्रोटेक डेवलपर्स चढ़े. रेलवे, डिफेंस और सरकारी कंपनियों के शेयरों में भी तेजी रही. डिफेंस शेयर आज 13% से ज्यादा तक चढ़े. ब्रॉडर मार्केट में भी शानदार तेजी रही. मिडकैप आधा परसेंट से ज्यादा और स्मॉलकैप करीब एक परसेंट चढ़ा.
सेंसेक्स 81,400 के पार बंद
सेंसेक्स 81,196 पर खुला. दिन में ये 81,911 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.55% या 444 अंक चढ़कर 81,442 पर बंद हुआ.
निफ्टी 24,700 के पार बंद
निफ्टी 24,691 पर खुला. दिन में ये 24,900 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.53% या 131 अंक चढ़कर 24,751 पर बंद हुआ.
TOP GAINERS
एटर्नल (+4.53%)
ट्रेंट (+3.15%)
डॉ रेड्डीज (+3.05%)
पावर ग्रिड (+2.01%)
ICICI बैंक (+1.77%)
TOP LOSERS
इंडसइंड बैंक (-1.39%)
टाटा कंज्यूमर (-1.07%)
एक्सिस बैंक (-0.94%)
बजाज फाइनेंस (-0.69%)
बजाज फिनसर्व (-0.57%)
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में मजबूत कारोबार देखने को मिला. रियल्टी 1.75% चढ़ा. फार्मा में 1.28% की तेजी दिखी. मेटल भी 0.59% चढ़ा. IT में भी 0.46% की तेजी आई.
ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,257 शेयर चढ़े और 1,725 शेयर टूटे. 147 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.