Market Closing: बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी निचले स्तरों से 183 अंक चढ़कर बंद, FMCG, बैंकों ने भरा दम

बाजार गिरावट के साथ खुला था. सुबह 11 बजे के करीब बाजार में रिकवरी आई. दोपहर 2 बजे के आसपास बाजार की रिकवरी काफी पुख्ता हो गई. आखिर में सेंसेक्स 376 और निफ्टी अंक 84 चढ़कर बंद हुआ.

Source: Canva

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली. बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत बेहद खराब थे. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरकर बंद हुए थे, सुबह एशियाई बाजारों में भी तेज गिरावट दिख रही थी. इसके चलते भारतीय बाजार गिरावट के साथ खुला, मगर सुबह 11 बजे के करीब कुछ शॉर्ट कवरिंग तो कुछ नई खरीद के चलते बाजार में अच्छी रिकवरी आई.

दोपहर 2 बजे के आसपास ये रिकवरी और पुख्ता हो गई और आखिर में सेंसेक्स 376 और निफ्टी अंक 84 चढ़कर बंद हुआ. सेंसेक्स निचले स्तरों से 665 और निफ्टी 183 अंक रिकवर करके बंद हुआ. वही निफ्टी बैंक में 183 अंक की रिकवरी आई.

सोमवार को FMCG और बैंक शेयरों में अच्छी तेजी देखी गई. FMCG की बात करें तो ITC करीब 2% चढ़ा, इसके अलावा HUL, मैरिको, गोदरेज कंज्यूमर में भी अच्छी बढ़त रही. बैंक शेयरों में SBI, PNB, HDFC बैंक, ICICI बैंक सभी में तेजी देखने को मिली.

दूसरी तरफ रेलवे, डिफेंस और सरकारी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही. वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप भी लुढ़के.

सेंसेक्स 81,500 के पार बंद

सेंसेक्स 80,974 पर खुला. दिन में ये 81,653 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.46% या 376 अंक चढ़कर 81,560 पर बंद हुआ. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली रही.

निफ्टी 24,900 के पार बंद

निफ्टी 24,823 पर खुला. दिन में ये 24,957 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.34% या 84 अंक चढ़कर 24,936 पर बंद हुआ. इसके 26 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • हिंदुस्तान यूनिलीवर (+2.85%)

  • श्रीराम फाइनेंस (+2.30%)

  • ICICI बैंक (+2.09%)

  • ITC (+1.95%)

  • ब्रिटानिया (+1.74%)

TOP LOSERS

  • ONGC (-2.91%)

  • टेक महिंद्रा (-2.48%)

  • BPCL (-1.19%)

  • टाटा स्टील (-1.14%)

  • हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (-1.06%)

मिडकैप, स्मॉलकैप गिरे

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.26% की गिरावट

TOP LOSERS

  • भारत डायनेमिक्स (-4.24%)

  • टाटा टेक्नोलॉजीज (-3.13%)

  • सोना BLW प्रिसिजन फोर्जिंग्स (-3.04%)

  • SJVN (-3.00%)

  • पेट्रोनेट LNG (-2.99%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.93% की गिरावट

TOP LOSERS

  • रेमंड लाइफस्टाइल (-5.00%)

  • सोनाटा सॉफ्टवेयर (-4.40%)

  • रेमंड लिमिटेड (-4.24%)

  • बिरलासॉफ्ट (-4.16%)

  • मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स (-3.91%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. सबसे ज्यादा ऑयल एंड गैस 1.37% गिरा. IT में 0.73% की गिरावट दिखी. वहीं FMCG 2.04% चढ़ा. निफ्टी बैंक में 1.07% की तेजी रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,657 शेयर चढ़े और 2,380 शेयर टूटे. 144 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.