बुधवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. बाजार के लिए ग्लोबल संकेत आज अच्छे नहीं थे. इसके बावजूद बाजार बढ़त के साथ खुला. दिन में बाजार में मजबूती बढ़ी. हालांकि दिन बीतते ऊपरी स्तरों से कुछ फिसल भी गया. आखिर में सेंसेक्स 410 और निफ्टी 130 अंक चढ़कर बंद हुआ.
आज बाजार क्यों चढ़ा?
तीन दिनों की गिरावट के बाद बाजार में शॉर्ट कवरिंग
भारत-US पर मूडीज की रिपोर्ट से भी सेंटीमेंट्स में सुधार
अच्छे शेयरों के साथ-साथ ब्रॉडर मार्केट में खरीदारी जारी
डॉलर की कमजोरी से भी भारतीय बाजारों को सपोर्ट मिला
FIIs की बिकवाली के बावजूद बाजार के फंडामेंटल्स मजबूत
आज रियल्टी और फार्मा में अच्छी तेजी रही. दोनों इंडेक्स 1% से ज्यादा चढ़े. रियल्टी शेयरों की बात करें तो DLF, गोदरेज प्रॉपर्टीज, मैक्रोटेक डेवलपर्स सभी चढ़े. रेलवे, डिफेंस और सरकारी कंपनियों के शेयरों में भी अच्छी तेजी रही. ब्रॉडर मार्केट का भी प्रदर्शन अच्छा रहा. मिडकैप 0.78% और स्मॉलकैप 0.38% चढ़ा.
सेंसेक्स 81,500 के पार बंद
सेंसेक्स 81,328 पर खुला. दिन में ये 82,022 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.51% या 410 अंक चढ़कर 81,597 पर बंद हुआ.
निफ्टी 24,800 के पार बंद
निफ्टी 24,744 पर खुला. दिन में ये 24,946 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.52% या 129 अंक चढ़कर 24,813 पर बंद हुआ.
TOP GAINERS
BEL (+5.26%)
टाटा स्टील (+1.93%)
सिप्ला (+1.83%)
HDFC लाइफ (+1.47%)
बजाज फिनसर्व (+1.46%)
TOP LOSERS
इंडसइंड बैंक (-1.98%)
JSW स्टील (-1.07%)
कोटक महिंद्रा बैंक (-0.84%)
ग्रासिम इंडस्ट्रीज (-0.65%)
कोल इंडिया (-0.65%)
सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
सभी सेक्टोरल इंडेक्स में मजबूत कारोबार देखने को मिला. रियल्टी 1.72% चढ़ा. फार्मा में 1.25% की तेजी दिखी. ऑटो भी 0.72% चढ़ा. IT में भी 0.69% की तेजी आई.
ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,291 शेयर चढ़े और 1,685 शेयर टूटे. 139 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.