Market Closing: बाजार में अच्छी रिकवरी; निफ्टी 81 अंक चढ़कर बंद, मिडकैप, स्मॉलकैप में खरीदारी ज्यादा

बाजार बढ़त के साथ खुला, मगर सुबह 11 बजे के बाद ये लाल निशान में आ गया. इसके बाद दिनभर दबाव में दिखा, मगर आखिरी एक घंटे में बाजार तेजी से रिकवर किया.

Source: Canva

मंथली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखने को मिली. बाजार के लिए ग्लोबल और घरेलू संकेत अच्छे थे, इसके चलते बढ़त के साथ करोबार की शुरुआत हुई, मगर सुबह 11 बजे के बाद ये लाल निशान में आ गया. इसके बाद दिनभर दबाव में दिखा, मगर आखिरी एक घंटे में बाजार तेजी से रिकवर किया. आखिर में सेंसेक्स 321 और निफ्टी 81 अंक चढ़कर बंद हुआ.

दरअसल बाजार में इस तेजी के पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को लगा तगड़ा झटका है. अमेरिका की एक ट्रेड कोर्ट ने ट्रंप के 'लिबरेशन डे' रेसिप्रोकल टैरिफ को असंवैधानिक करार देते हुए इस पर रोक लगा दी है.

इससे अमेरिकी फ्यूचर्स में बड़ी तेजी आई. डाओ फ्यूचर्स करीब 1% चढ़ा. इससे दुनियाभर के बाजारों में तेजी देखने को मिली. चीन, जापान, दक्षिण कोरिया समेत ज्यादातर एशियाई बाजारों में अच्छी तेजी आई. दोपहर को खुले ज्यादातर यूरोपीय बाजार भी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. भारतीय बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा. हमारे बाजारों में भी बढ़त के साथ शुरुआत हुई.

मंथली एक्सपायरी होने की वजह से बाजार पर लॉन्ग अनवाइनडिंग का दबाव दिखा, मगर शॉर्ट कवरिंग का सहारा भी मिला. अमेरिका से मिले अच्छे संकेतों का भी सपोर्ट मिला. और आखिर में बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब हुए.

गुरुवार को मेटल, रियल्टी 1% से ज्यादा चढ़े. रियल्टी की बात करें तो DLF, गोरदेज प्रॉपर्टीज, प्रेस्टीज एस्टेट्स में अच्छी तेजी दिखी. ब्रॉडर मार्केट ने बेंचमार्क इंडेक्स को आउटपरफॉर्म किया. दोनों आधा परसेंट से ज्यादा चढ़े.

सेंसेक्स 81,600 के पार बंद

सेंसेक्स 81,591 पर खुला. दिन में ये 81,817 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.39% या 321 अंक चढ़कर 81,633 पर बंद हुआ.

निफ्टी 24,800 के पार बंद

निफ्टी 24,825 पर खुला. दिन में ये 24,893 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.33% या 81 अंक चढ़कर 24,834 पर बंद हुआ.

TOP GAINERS

  • इंडसइंड बैंक (+2.47%)

  • सन फार्मा (+1.99%)

  • एटर्नल (+1.79%)

  • अदाणी पोर्ट्स (+1.74%)

  • ट्रेंट (+1.65%)

TOP LOSERS

  • HDFC लाइफ (-1.07%)

  • BEL (-0.81%)

  • टाटा कंज्यूमर (-0.68%)

  • जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (-0.67%)

  • बजाज फाइनेंस (-0.62%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में मजबूत कारोबार देखने को मिला. मेटल 1.21% चढ़ा. रियल्टी में 1.14% की तेजी दिखी. फार्मा भी 0.92% चढ़ा. IT में भी 0.77% की तेजी आई.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,020 शेयर चढ़े और 1,957 शेयर टूटे. 134 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.