Market Closing: बाजार में दमदार खरीदारी, निफ्टी 25,000 के पार बंद; बैंकिंग, ऑटो, फार्मा शेयरों में तेजी

बाजार फ्लैट खुला था. हालांकि सुबह 10 बजे के करीब से बाजार में तेजी आनी शुरू हुई. दिन बीतने के साथ तेजी बढ़ती चली गई. आखिर में सेंसेक्स 585 और निफ्टी 217 अंक चढ़कर बंद हुआ.

Source: Canva

मंगलवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली. आज बाजार के लिए ग्लोबल संकेत बेहद खराब थे. इसके बाद बाजार फ्लैट खुला था. हालांकि सुबह 10 बजे के करीब से बाजार में तेजी आनी शुरू हुई. दिन बीतने के साथ तेजी बढ़ती चली गई. आखिर में सेंसेक्स 585 और निफ्टी 217 अंक चढ़कर बंद हुआ.

बाजार में आज की तेजी की वजहें

  • चीन की ओर से स्टिमुलस पैकेज पर कोई बड़ा ऐलान नहीं

  • इससे निवेशकों के बीच चीन को लेकर सेंटीमेंट्स खराब हुए

  • घरेलू बाजार में FIIs की बिकवाली से ज्यादा DIIs ने खरीदारी की

  • 7 अक्टूबर को भी DIIs ने 13,235 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • जबकि FIIs ने 8,293 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी

  • RBI MPC बैठक से पहले बैंकिंग शेयरों के सेंटीमेंट्स सुधरे

  • अनुमान से बेहतर Q2FY25 बिजनेस अपडेट से बैंकिंग में तेजी

मंगलवार को निफ्टी बैंक 500 से ज्यादा अंक चढ़कर बंद हुआ. SBI, PNB, HDFC बैंक, ICICI बैंक सभी चढ़े. रेलवे शेयरों में भी जोरदार तेजी आई. RVNL, IRFC, इरकॉन इंटरनेशनल 7% से ज्यादा तक चढ़े. डिफेंस शेयरों में भी 5% तक की तेजी देखने को मिली. BEL, HAL, कोचीन शिपयार्ड में बड़ा उछाल आया.

सरकारी कंपनियों के शेयर भी 6% से ज्यादा तक चढ़े. NTPC, GAIL, BPCL सभी में तेजी रही. वहीं पेटीएम के शेयर में आज 17% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है.

सेंसेक्स 81,600 के पार बंद

आज सेंसेक्स 80,827 पर खुला. दिन में ये 81,763 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.72% या 585 अंक चढ़कर 81,635 पर बंद हुआ. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली रही.

निफ्टी 25,000 के पार बंद

निफ्टी 24,832 पर खुला. दिन में ये 25,044 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.88% या 217 अंक चढ़कर 25,013 पर बंद हुआ. इसके 36 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • ट्रेंट (+7.95%)

  • BEL (+5.29%)

  • अदाणी एंटरप्राइजेज (+4.94%)

  • अदाणी पोर्ट्स (+4.86%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (+3.56%)

TOP LOSERS

  • BEL (-3.24%)

  • टाटा स्टील (-2.72%)

  • टाइटन (-2.35%)

  • बजाज फिनसर्व (-2.30%)

  • JSW स्टील (-1.66%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. सबसे ज्यादा मीडिया 3.12% चढ़ा. ऑटो में 1.84% की तेजी दिखी. वहीं एनर्जी 1.8% चढ़ा. ऑयल एंड गैस में 1.51% की तेजी रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 3,021 शेयर चढ़े और 924 शेयर टूटे. 100 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.