हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली. आज बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिले-जुले थे. इसके बावजूद बाजार बढ़त के साथ खुला. दिन में बाजार में तेजी बढ़ती चली गई. आखिर में सेंसेक्स 769 और निफ्टी 243 अंक चढ़कर बंद हुआ.
दरअसल गुरुवार की भारी गिरावट के बाद आज बाजार में निचले स्तरों पर जमकर खरीदारी हुई है. इसके अलावा रुपये में भी आज अच्छी तेजी देखने को मिली है.
फार्मा को छोड़कर आज सभी सेक्टर्स में खरीदारी हुई. FMCG डेढ़ परसेंट से ज्यादा और IT करीब 1% चढ़ा. FMCG में HUL, ITC, गोदरेज कंज्यूमर में तेजी रही. वहीं IT की बात करें तो TCS, इंफोसिस, HCL टेक, विप्रो सभी चढ़े. मिडकैप, स्मॉलकैप का भी प्रदर्शन आज अच्छा रहा. मिडकैप आधे परसेंट से ज्यादा और स्मॉलकैप करीब 1% चढ़ा.
सेंसेक्स 81,700 के पार बंद
सेंसेक्स 80,897 पर खुला. दिन में ये 81,905 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.95% या 769 अंक चढ़कर 81,721 पर बंद हुआ.
निफ्टी 24,800 के पार बंद
निफ्टी 24,639 पर खुला. दिन में ये 24,909 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.99% या 243 अंक चढ़कर 24,853 पर बंद हुआ.
TOP GAINERS
एटर्नल (+3.63%)
HDFC लाइफ (+3.28%)
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (+2.49%)
पावर ग्रिड (+2.46%)
ITC (+2.32%)
TOP LOSERS
सन फार्मा (-1.72%)
ग्रासिम इंडस्ट्रीज (-0.70%)
भारती एयरटेल (-0.02%)
BEL (-0.01%)
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में मजबूत कारोबार देखने को मिला. FMCG 1.63% चढ़ा. IT में 0.95% की तेजी दिखी. निफ्टी बैंक भी 0.83% चढ़ा. एनर्जी में भी 0.79% की तेजी आई.
ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,361 शेयर चढ़े और 1,589 शेयर टूटे. 156 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.