Market Closing: निफ्टी 35 अंक की हल्की बढ़त पर बंद, मिड-स्मॉलकैप शेयर लुढ़के; IT में अच्छी खरीदारी

बाजार में दिग्गज फ्लैट रहे, मगर पूरे बाजार में कमजोरी ज्यादा थी. IT और फार्मा को छोड़कर करीब सभी सेक्टर गिरकर बंद हुए. डिफेंस को छोड़कर ज्यादातर सरकारी कंपनियों में भी कमजोरी रही.

Source: Canva

बुधवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. सुस्त ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार फ्लैट खुला था. शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिली. हालांकि सुबह 10 बजे के बाद बाजार में तेजी आई. सुबह 11.30 बजे के करीब निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा. लेकिन ये तेजी टिकाऊ नहीं रही और दोपहर 2.30 बजे के बाद बाजार में प्रॉफिट बुकिंग शुरू हो गई. आखिर में सेंसेक्स 74 और निफ्टी 35 अंक चढ़कर बंद हुआ.

बाजार में दिग्गज भले ही फ्लैट रहे मगर छोटे और मझोले शेयरों में कमजोरी ज्यादा थी. दोनों इंडेक्स गिरकर बंद हुए.

बाजार में चौतरफा दबाव देखने को मिला. IT, फार्मा के अलावा सभी सेक्टर्स में गिरावट रही. ज्यादातर सरकारी बैंकों के शेयर गिरे. SBI, PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक सभी लुढ़के. ऑटो के भी अधिकतर शेयरों में गिरावट देखने को मिली. मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, TVS मोटर लुढ़के. मिडकैप, स्मॉलकैप भी बुधवार को गिरे.

दूसरी तरफ IT शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली. TCS, इंफोसिस, विप्रो, LTI माइंडट्री करीब 7% तक चढ़कर बंद हुए.

मिडकैप, स्मॉलकैप गिरे

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.12% की गिरावट

TOP LOSERS

  • टाटा एलेक्सी (-8.82%)

  • नायका (-3.13%)

  • जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (-3.00%)

  • पॉलिसीबाजार (-2.60%)

  • CG पावर एंड इंडस्ट्रीयल सॉल्यूशंस (-2.53%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.07% की गिरावट

TOP LOSERS

  • टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) (-3.60%)

  • श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी (-2.83%)

  • सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) (-2.66%)

  • ज्योति लैब्स (-2.60%)

  • रेमंड (-2.56%)

सेंसेक्स 81,700 के पार बंद

सेंसेक्स 81,780 पर खुला. दिन में ये 82,039 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.09% या 74 अंक चढ़कर 81,786 पर बंद हुआ. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही.

निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग

निफ्टी 25,031 पर खुला. निफ्टी 25,129.6 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.14% या 35 अंक चढ़कर 25,052 पर बंद हुआ. ये निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग है. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 29 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • LTI माइंडट्री (+6.31%)

  • विप्रो (+3.71%)

  • डिवीज लैब्स (+2.71%)

  • भारती एयरटेल (+2.05%)

  • इंफोसिस (+1.99%)

TOP LOSERS

  • मारुति सुजुकी (-1.34%)

  • एशियन पेंट्स (-1.33%)

  • श्रीराम फाइनेंस (-1.17%)

  • ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (-1.13%)

  • नेस्ले इंडिया (-1.06%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. सबसे ज्यादा मीडिया 1.53% गिरा. PSU बैंक में 0.54% की गिरावट दिखी. वहीं IT में 1.66% की तेजी रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,817 शेयर चढ़े और 2,145 शेयर टूटे. 94 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.