Market Closing: बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी निचले स्तरों से 145 अंक चढ़कर बंद, मिडकैप-स्मॉलकैप का बेहतरीन प्रदर्शन

मिडकैप, स्मॉलकैप ने हैवीवेट्स को आउटपरफॉर्म किया. मिडकैप, स्मॉलकैप में 1% से ज्यादा की तेजी रही.

Source: Canva

मंगलवार को शेयर बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली. बाजार के लिए ग्लोबल संकेत पॉजिटिव थे. सोमवार को अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे. मंगलवार की सुबह ज्यादातर एशियाई बाजारों में भी तेजी दिख रही थी. इन मजबूत संकेतों के दम पर बाजार बढ़त पर खुला तो मगर खुलते ही फिसल गया. हालांकि, सुबह 10.30 बजे बाजार में रिकवरी आनी शुरू हुई. दोपहर पौने दो बजे के करीब निफ्टी डबल सेंचुरी लगाने के करीब था. आखिरी में सेंसेक्स 362 और निफ्टी 105 अंक चढ़कर बंद हुआ. सेंसेक्स निचले स्तरों से 476 और निफ्टी निचले स्तरों से 145 अंक चढ़कर बंद हुआ.

बाजार में रिकवरी के पीछे दो अहम वजहें हैं. पहला, अमेरिका में मंदी के संकेत कम हुए हैं. मतलब ये कि हालात उतने ज्यादा बुरे नहीं हैं, जितना अनुमान लगाया जा रहा था.

दूसरी वजह है कि बाजार में निचले स्तरों पर अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. साथ ही जमकर शॉर्ट कवरिंग भी हुई है.

मंगलवार को IT शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली. निफ्टी IT इंडेक्स 1.73% चढ़ा. देश की टॉप तीन IT कंपनियों के शेयरों में उछाल आया. इंफोसिस , विप्रो और TCS में अच्छी तेजी रही, मगर स्टार रहा LTI माइंडट्री, जिसमें 3% से ज्यादा की तेजी रही.

रेलवे, डिफेंस और ज्यादातर सरकारी कंपनियों के शेयरों में भी उछाल रहा. वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप ने हैवीवेट्स को आउटपरफॉर्म किया. मिडकैप, स्मॉलकैप में 1% से ज्यादा की तेजी रही.

मिडकैप, स्मॉलकैप में अच्छी तेजी

निफ्टी मिडकैप-100 में 1.19% की तेजी

TOP GAINERS

  • SJVN (+6.29%)

  • सुजलॉन एनर्जी (+4.99%)

  • कोफोर्ज (+4.76%)

  • द इंडियन होटल्स कंपनी (+4.45%)

  • जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (+4.34%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 1.15% की तेजी

TOP GAINERS

  • पीरामल फार्मा (+9.97%)

  • हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल (+6.36%)

  • ITI (+5.69%)

  • सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज (+5.61%)

  • फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस (+5.21%)

सेंसेक्स 81,900 के पार बंद

सेंसेक्स 81,769 पर खुला. दिन में ये 82,196 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.44% या 362 अंक चढ़कर 81,921 पर बंद हुआ. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 8 में बिकवाली रही.

निफ्टी 25,000 के पार बंद

निफ्टी 24,999 पर खुला. दिन में ये 25,130 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.42% या 105 अंक चढ़कर 25,041 पर बंद हुआ. इसके 34 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • डिवीज लेबोरेटरीज (+5.23%)

  • LTI माइंडट्री (+3.02%)

  • NTPC (+2.39%)

  • भारती एयरटेल (+2.23%)

  • विप्रो (+2.02%)

TOP LOSERS

  • HDFC लाइफ इंश्योरेंस (-4.40%)

  • SBI लाइफ इंश्योरेंस (-2.46%)

  • श्रीराम फाइनेंस (-1.80%)

  • बजाज फिनसर्व (-1.75%)

  • बजाज फाइनेंस (-1.41%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. सबसे ज्यादा मीडिया 2.66% चढ़ा. IT में 1.77% की तेजी दिखी. फार्मा 1.09% चढ़ा. निफ्टी बैंक में 0.31% की तेजी रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,588 शेयर चढ़े और 1,352 शेयर टूटे. 102 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.