हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली. आज बाजार पर पूरी तरह मॉनेटरी पॉलिसी का असर दिखा. मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार की सुस्त शुरुआत हुई थी. लेकिन सुबह 10 बजे के बाद RBI की ओर से पॉलिसी का ऐलान होते ही बाजार में तेजी आ गई. ये तेजी आखिर तक बनी रही और अंत में सेंसेक्स 747 और निफ्टी 252 अंक चढ़कर बंद हुआ.
शुक्रवार को RBI ने दरों में उम्मीद से ज्यादा कटौती की है. ज्यादातर एक्सपर्ट्स को रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती का अनुमान था. लेकिन दरों में 50 बेसिस पॉइंट्स की कटौती से बाजार खुश हो गया. इसके अलावा CRR में कटौती और रुख को अकोमोडेटिव से एक बार फिर न्यूट्रल किया गया है. बाजार पर इन दो फैसलों का भी असर दिखा.
बाजार में आज सभी रेट-सेंसिटिव शेयरों में अच्छी तेजी रही. निफ्टी बैंक करीब 1.5% चढ़कर बंद हुआ. दिन में ये रिकॉर्ड ऊंचाई पर भी पहुंचा. SBI, PNB, HDFC बैंक, ICICI बैंक सभी में तेजी रही. निफ्टी रियल्टी में 4% से ज्यादा की तेजी दिखी. वहीं ऑटो और फाइनेंस भी डेढ परसेंट से ज्यादा चढ़े.
ब्रॉडर मार्केट में भी अच्छी तेजी रही. मिडकैप एक परसेंट से ज्यादा और स्मॉलकैप करीब एक परसेंट चढ़ा.
सेंसेक्स 82,100 के पार बंद
सेंसेक्स 81,434 पर खुला. दिन में ये 82,300 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.92% या 747 अंक चढ़कर 82,189 पर बंद हुआ.
निफ्टी 25,000 के पार बंद
निफ्टी 24,749 पर खुला. दिन में ये 25,029 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 1.02% या 252 अंक चढ़कर 25,003 पर बंद हुआ.
TOP GAINERS
श्रीराम फाइनेंस (+5.46%)
बजाज फाइनेंस (+4.90%)
JSW स्टील (+3.56%)
एक्सिस बैंक (+3.15%)
मारुति सुजुकी (+2.78%)
TOP LOSERS
HDFC लाइफ (-0.87%)
BEL (-0.66%)
भारती एयरटेल (-0.46%)
सन फार्मा (-0.13%)
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में मजबूत कारोबार देखने को मिला. रियल्टी 4.68% चढ़ा. मेटल में 1.9% की तेजी दिखी. ऑटो भी 1.52% चढ़ा. निफ्टी बैंक में भी 1.47% की तेजी आई.
ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,278 शेयर चढ़े और 1,744 शेयर टूटे. 134 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.