हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. आज बाजार के लिए संकेत मिले-जुले था. इसके बाद बाजार हरे निशान में खुला. दिन भर बाजार में तेजी बनी रही. आखिर में सेंसेक्स 455 और निफ्टी 148 अंक चढ़कर बंद हुआ.
दरअसल आज अमेरिकी फ्यूचर्स से बाजार को अच्छे संकेत मिले. डाओ फ्यूचर्स में 1% की तेजी देखने को मिली. जापान, दक्षिण कोरिया के बाजारों में भी अच्छी तेजी है. दोपहर को खुले ज्यादातर यूरोपीय बाजार भी चढ़े हुए हैं.
आज ऑटो और IT में जोरदार खरीदारी देखने को मिली. निफ्टी ऑटो और निफ्टी IT 1% से ज्यादा चढ़े. ऑटो शेयरों की बात करें तो टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प चढ़े. IT शेयरों में TCS, इंफोसिस, HCL टेक, विप्रो सभी चढ़े.
रेलवे, डिफेंस और सरकारी कंपनियों के शेयरों में भी तेजी रही. मिडकैप आधे परसेंट से ज्यादा चढ़ा. वहीं स्मॉलकैप भी हरे निशान में बंद हुआ.
सेंसेक्स 82,100 के पार बंद
सेंसेक्स 81,929 पर खुला. दिन में ये 82,492 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.56% या 455 अंक चढ़कर 82,176 पर बंद हुआ.
निफ्टी 25,000 के पार बंद
निफ्टी 24,919 पर खुला. दिन में ये 25,079 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.60% या 148 अंक चढ़कर 25,001 पर बंद हुआ.
TOP GAINERS
बजाज ऑटो (+2.39%)
JSW स्टील (+2.13%)
महिंद्रा एंड महिंंद्रा (+2.07%)
ट्रेंट (+1.72%)
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (+1.68%)
TOP LOSERS
एटर्नल (-4.59%)
अल्ट्राटेक सीमेंट (-0.60%)
कोटक महिंद्रा बैंक (-0.51%)
पावर ग्रिड (-0.47%)
NTPC (-0.38%)
सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
सभी सेक्टोरल इंडेक्स में मजबूत कारोबार देखने को मिला. ऑटो 1.05% चढ़ा. IT में 1.02% की तेजी दिखी. FMCG भी 0.97% चढ़ा. मेटल में भी 0.94% की तेजी आई.
ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,298 शेयर चढ़े और 1,773 शेयर टूटे. 196 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.