Market Closing: बाजार फ्लैट बंद, दिनभर सुस्त कारोबार; रियल्टी, बैंक ने बनाया दबाव

बाजार गिरावट के साथ खुला. बीच में बाजार बढ़त में रहा. लेकिन आखिर आते-आते बाजार सपाट हो गया और ऐसे ही बंद हुआ.

Source: Canva

मंगलवार को शेयर बाजार में सुस्त कारोबार देखने को मिला. मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार गिरावट के साथ खुला. करीब पौने दस के करीब बाजार ने रिकवरी दिखानी शुरू की और सवा 10 बजे तक बाजार हरे निशान में आ गया, तब लगा कि बाजार अब मजबूती दिखाएगा. मगर बाजार एक दायरे में फंस गया. पूरे दिन निफ्टी करीब 70 अंकों के घूमता रहा और आखिर आते-आते बाजार सपाट बंद हो गया.

बाजार में IT में अच्छी तेजी देखने को मिली. निफ्टी IT डेढ़ परसेंट से ज्यादा चढ़ा. TCS, इंफोसिस, HCL टेक, विप्रो सभी चढ़े. मिडकैप फ्लैट और स्मॉलकैप हल्की बढ़त में बंद हुआ.

सेंसेक्स 82,300 के पार बंद

सेंसेक्स 82,644 पर खुला. दिन में ये 82,681 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.06% या 53 अंक गिरकर 82,392 पर बंद हुआ.

निफ्टी 25,100 के पार बंद

निफ्टी 25,196 पर खुला. दिन में ये 25,199 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.00% या 1 अंक चढ़कर 25,104 पर बंद हुआ.

TOP GAINERS

  • ग्रासिम इंडस्ट्रीज (+3.66%)

  • टेक महिंद्रा (+2.14%)

  • डॉ रेड्डीज (+2.10%)

  • टाटा मोटर्स (+2.08%)

  • अदाणी एंटरप्राइजेज (+1.39%)

TOP LOSERS

  • ट्रेंट (-1.65%)

  • मारुति सुजुकी (-1.31%)

  • बजाज फाइनेंस (-1.22%)

  • टाटा स्टील (-1.06%)

  • बजाज फिनसर्व (-0.99%)

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला. IT 1.67% चढ़ा. फार्मा में 0.56% की तेजी दिखी. रियल्टी भी 1.14% गिरा. PSU बैंक में भी 0.52% की गिरावट आई.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,232 शेयर चढ़े और 1,805 शेयर टूटे. 135 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.