Market Closing: बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग; निफ्टी 84 अंक चढ़कर बंद, रियल्टी, फार्मा में खरीदारी

पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला था. दिनभर बाजार में बढ़त बनी रही. आखिर में सेंसेक्स 231 और निफ्टी 84 अंक चढ़कर बंद हुआ.

Source: Canva

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार तेजी के साथ खुला था. दिनभर बाजार में बढ़त बनी रही. आखिर में सेंसेक्स 231 और निफ्टी 84 अंक चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ.

बाजार में तेजी करीब-करीब चौतरफा थी. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी तेज रफ्तार में दिखे.

सेक्टोरल कारोबार में फार्मा शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली. नैटको फार्मा, ग्लेनमार्क फार्मा, डिवीज लैब्स सभी चढ़े. वहीं ज्यादातर रियल्टी शेयरों में भी उछाल रहा. DLF, ऑबेरॉय रियल्टी, गोदरेज प्रॉपर्टीज में तेजी रही. वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप में भी उछाल दिखा.

सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग

सेंसेक्स 82,637 के रिकॉर्ड स्तर पर खुला. यही इसकी दिन की ऊंचाई रही. आखिर में सेंसेक्स 0.28% या 231 अंक चढ़कर 82,366 पर बंद हुआ. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली रही. ये सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.

निफ्टी की भी रिकॉर्ड क्लोजिंग

निफ्टी 25,250 पर खुला. निफ्टी 25,268 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.33% या 84 अंक चढ़कर 25,236 पर बंद हुआ. इसके 41 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली रही. ये निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.

TOP GAINERS

  • सिप्ला (+2.23%)

  • बजाज फाइनेंस (+2.07%)

  • M&M (+1.97%)

  • डिवीज लैब्स (+1.84%)

  • NTPC (+1.78%)

TOP LOSERS

  • टाटा मोटर्स (-1.13%)

  • HDFC बैंक (-0.78%)

  • टेक महिंद्रा (-0.72%)

  • कोल इंडिया (-0.68%)

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज (-0.56%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. सबसे ज्यादा रियल्टी 1.83% चढ़ा. फार्मा में 1.48% की तेजी दिखी. वहीं ऑटो में 0.59% की तेजी रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,228 शेयर चढ़े और 1,702 शेयर टूटे. 115 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.