वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ. बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिले-जुले थे. इसके चलते शुरुआत कमजोर हुई. हालांकि सुबह 11 बजे के करीब बाजार में शार्प रिकवरी आई. दोपहर 1 बजे के बाद बाजार में मजबूती बढ़ती चली गई. आखिर में निफ्टी 395 अंक और सेंसेक्स 1200 अंक चढ़कर बंद हुआ. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों 7 महीने की ऊंचाई पर बंद हुए.
दरअसल आज बाजार में निचले स्तर पर निवेशकों ने जमकर खरीदारी की है. उन्होंने हैवीवेट्स में पैसा लगाया है. बाजार में लोगों ने पॉजिशन बनाए हैं.
आज बाजार में चौतरफा खरीदारी हुई है. रियल्टी और ऑटो करीब 2% चढ़े. ऑटो शेयरों की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो सभी में तेजी रही. रेलवे, डिफेंस और सरकारी कंपनियों के शेयरों में भी अच्छा उछाल रहा. हालांकि मिड-स्मॉलकैप का प्रदर्शन थोड़ा कम अच्छा रहा. दोनों आधा परसेंट से ज्यादा चढ़े.
आज निफ्टी ने अक्टूबर 2024 के बाद पहली बार 25,000 का आंकड़ा पार किया. निफ्टी ने सात महीनों में पहली बार 25,000 का आंकड़ा पार किया है. पिछले 17 सेशन में निफ्टी में 1,000 अंक की बढ़त दर्ज की गई.
शेयर बाजार में तेजी की वजह?
शॉर्ट कवरिंग
बाजार में पूरी तरह निचले स्तर पर निवेशकों ने जमकर खरीदारी की है
उन्होंने हैवीवेट्स में पैसा लगाया है. बाजार में लोगों ने पॉजिशन बनाए हैं
भारत-अमेरिका ट्रेड डील
भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड को लेकर तनाव कम होने की खबरें
भारत और अमेरिका के बीच जीरो टैरिफ ट्रेड डील होने की खबरें
अच्छे शेयरों में खरीदारी
लार्जकैप में जमकर खरीदारी, RIL, HDFC बैंक, ICICI बैंक चढ़े
भारती एयरटेल और इंफोसिस ने भी बाजार को ऊपर उठाया
टाटा मोटर्स, HCL टेक और अदाणी पोर्ट्स, मारुति में खरीदारी
डिफेंस शेयरों में जोरदार तेजी
डिफेंस शेयरों में आई जोरदार तेजी ने बाजार को सहारा दिया
कोचिन शिपयार्ड, मझगांव डॉक, गार्डेन रीच में जबरदस्त तेजी
FIIs का इनफ्लो
भारतीय बाजारों में FIIs का इनफ्लो बना हुआ है
बीते 9 ट्रेडिंग सेशन में 7 सेशन में नेट इनफ्लो रहा है
कम होती महंगाई
रिटेल महंगाई और थोक महंगाई दोनों में कमी आई
महंगाई घटने से ब्याज दरें कम होने की संभावना बढ़ी
कच्चा तेल सस्ता हुआ
कच्चे तेल की कीमतों में बीते दो दिनों में 5% की गिरावट
इंट्राडे में ब्रेंट क्रूड 64 डॉलर के नीचे फिसल चुका है
इससे इंपोर्ट बिल घटेगा, जो इकोनॉमी के लिए अच्छा है
सेंसेक्स 82,500 के पार बंद
सेंसेक्स 81,354 पर खुला. दिन में ये 82,718 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 1.48% या 1,200 अंक चढ़कर 82,531 पर बंद हुआ.
निफ्टी 25,000 के पार बंद
निफ्टी 24,694 पर खुला. दिन में ये 25,116 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 1.60% या 395 अंक चढ़कर 25,062 पर बंद हुआ.
TOP GAINERS
हीरो मोटोकॉर्प (+6.17%)
JSW स्टील (+4.82%)
टाटा मोटर्स (+4.30%)
ट्रेंट (+3.80%)
श्रीराम फाइनेंस (+3.38%)
TOP LOSERS
इंडसइंड बैंक (-0.17%)
सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
सभी सेक्टोरल इंडेक्स में मजबूत कारोबार देखने को मिला. रियल्टी 1.92% चढ़ा. ऑटो में 1.92% की तेजी दिखी. मेटल भी 1.74% चढ़ा. ऑयल एंड गैस में भी 1.2% की तेजी आई.
ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,634 शेयर चढ़े और 1,330 शेयर टूटे. 150 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.