बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. आज बाजार के लिए संकेत मिलेजुले थे. अमेरिकी बाजार मंगलवार को मजबूती के साथ बंद हुआ था. यूरोपीय और एशियाई बाजार भी हरे निशान में रहे. हालांकि अमेरिकी फ्यूचर्स में गिरावट है. इन संकेतों को देखते हुए बाजार फ्लैट खुला. अच्छी बात ये रही कि दिनभर में ये हरे निशान में कारोबार करता रहा. आखिर में सेंसेक्स 123 और निफ्टी 37 अंक चढ़कर बंद हुआ.
बाजार में आज के कारोबार को देखते हुए लग रहा है कि इसमें अभी कंसोलिडेशन का दौर चल रहा है. कल यानी गुरुवार को वीकली वायदा में एक्सपायरी के चलते आज कुछ लॉन्ग अनवाइंडिंग और शॉर्ट कवरिंग भी हुई होगी.
दिग्गज भले ही कुछ संभले रहे, मगर ब्रॉडर मार्केट पर दबाव दिखा. मिडकैप और स्मॉलकैप में काफी मुनाफावसूली हुई. दोनों इंडेक्स करीब आधा परसेंट गिरकर बंद हुए.
आज ऑयल एंड गैस और IT में अच्छी तेजी देखने को मिली. दोनों इंडेक्स 1% से ज्यादा चढ़े. IT शेयरों की बात करें तो TCS, इंफोसिस, HCL टेक, विप्रो सभी में तेजी रही. डिफेंस शेयर 3% से ज्यादा तक टूटे.
आज का दिन कैपिटल मार्केट यानी शेयर बाजार से जुड़े शेयरों जैसे BSE, CDSL, केफिन और ब्रोकरेज के लिए भी अच्छा नहीं था. इससे जुड़े शेयर दो से 4 परसेंट गिरकर बंद हुए.
सेंसेक्स 82,500 के पार बंद
सेंसेक्स 82,473 पर खुला. दिन में ये 82,783 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.15% या 123 अंक चढ़कर 82,515 पर बंद हुआ.
निफ्टी 25,100 के पार बंद
निफ्टी 25,134 पर खुला. दिन में ये 25,222 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.15% या 37 अंक चढ़कर 25,141 पर बंद हुआ.
TOP GAINERS
HCL टेक (+3.19%)
इंफोसिस (+2.01%)
टेक महिंद्रा (+1.68%)
विप्रो (+1.62%)
ONGC (+1.23%)
TOP LOSERS
श्रीराम फाइनेंस (-2.26%)
पावर ग्रिड (-1.98%)
BEL (-1.30%)
इंडसइंड बैंक (-1.07%)
टाटा कंज्यूमर (-1.04%)
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में कमजोर कारोबार देखने को मिला. निफ्टी PSU बैंक 0.88% गिरा. FMCG में 0.67% की गिरावट दिखी. ऑयल एंड गैस 1.47% चढ़ा. IT में भी 1.26% की गिरावट आई.
ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,233 शेयर चढ़े और 1,813 शेयर टूटे. 134 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.