Market Closing: बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग, निफ्टी 429 अंक चढ़कर बंद; मेटल, ऑटो में जबरदस्त खरीदारी

बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था. लेकिन दिनभर बाजार में तेजी बढ़ती गई. निफ्टी ने 24,861.15 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया. सेंसेक्स 1,293 अंक, निफ्टी IT 992, निफ्टी बैंक 407 अंक चढ़ा.

Source: Canva

हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स, निफ्टी दोनों की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई. मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला, लेकिन शुरुआती कारोबार में ही इसने रफ्तार पकड़ ली. दिन में ये तेजी और पुख्ता होती गई. निफ्टी ने 24,861.15 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया. आखिर में सेंसेक्स 1,293 और निफ्टी 429 अंक चढ़कर बंद हुआ.

अच्छी बात ये है कि बाजार ने नया रिकॉर्ड हाई हफ्ते के आखिरी दिन बनाया है. बाजार में नई सीरीज का पहला दिन है, ऐसे में शॉर्ट कवरिंग भी नहीं हुई होगी यानी ये पूरी तेजी नई खरीद के बदौलत आई है.

इंफोसिस, भारती एयरटेल, RIL निफ्टी की तेजी में टॉप कन्ट्रीब्यूटर्स रहे. निफ्टी मेटल 600 से ज्यादा अंक चढ़ा. वहीं निफ्टी IT में 900 से ज्यादा अंकों की तेजी आई. HCL टेक, इंफोसिस, TCS सभी चढ़े.

फार्मा शेयरों में भी जोरदार तेजी आई. टोरेंट फार्मा, ग्लेनमार्क फार्मा और डिवीज लेबोरेटरीज 5% से ज्यादा तक चढ़े. डिफेंस, सरकारी कंपनियों के शेयरों में भी तेजी आई. हालांकि रेलवे के कुछ शेयर गिरकर बंद हुए.

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़े

निफ्टी मिडकैप-100 में 1.81% की तेजी

TOP GAINERS

  • पेटीएम (+9.99%)

  • भारत फोर्ज (+6.13%)

  • Mphasis (+6.08%)

  • अशोक लेलैंड (+6.05%)

  • पीरामल एंटरप्राइजेज (+5.78%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.97% की तेजी

TOP GAINERS

  • अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी (+7.30%)

  • महानगर गैस (+5.43%)

  • हिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल (+4.99%)

  • फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस (+4.92%)

  • जेनसार टेक्नोलॉजीज (+4.80%)

सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग

सेंसेक्स 80,158 पर खुला. दिन में ये 81,427 की ऊंचाई पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 1.62% या 1,293 अंक चढ़कर 81,333 पर बंद हुआ. इसके 27 शेयरों में खरीदारी और 3 में बिकवाली रही. ये सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.

निफ्टी की भी रिकॉर्ड क्लोजिंग

निफ्टी 24,423 पर खुला. निफ्टी 24,861.15 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. निफ्टी 1.76% या 429 अंक चढ़कर 24,835 पर बंद हुआ. इसके 47 शेयरों में खरीदारी और 3 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • श्रीराम फाइनेंस (+9.52%)

  • सिप्ला (+5.76%)

  • डिवीज लेबोरेटरीज (+5.39%)

  • भारती एयरटेल (+4.32%)

  • अपोलो हॉस्पिटल्स (+4.14%)

TOP LOSERS

  • ONGC (-1.04%)

  • नेस्ले इंडिया (-0.11%)

  • HDFC बैंक (-0.02%)

सभी सेक्टर में तेजी

सभी सेक्टर में तेजी देखने को मिली. सबसे ज्यादा मेटल 3.01% चढ़ा. ऑटो में 2.43% की तेजी दिखी. वहीं फार्मा 2.36% चढ़ा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,652 शेयर चढ़े और 1,286 शेयर टूटे. 102 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.