Market Closing: निफ्टी, सेंसेक्स नए शिखर पर; बैंकों के साथ ऑयल एंड गैस शेयरों में जोरदार खरीदारी

सुबह 10.30 बजे के बाद बाजार ने रफ्तार पकड़नी शुरू की. दिन बीतने के साथ तेजी और मजबूत होती गई. सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी तीनों ने नया रिकॉर्ड बनाया. आखिर में सेंसेक्स 621 और निफ्टी 147 अंक चढ़कर बंद हुए.

Source: Canva

शेयर बाजार बुधवार को जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ. मिक्स्ड ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार की शुरुआत फ्लैट रही थी. लेकिन सुबह 10.30 बजे के बाद बाजार ने रफ्तार पकड़नी शुरू की. दिन बीतने के साथ ये तेजी बढ़ती गई. सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी तीनों ने नया रिकॉर्ड बनाया. आखिर में सेंसेक्स 621 और निफ्टी 147 अंक चढ़कर बंद हुए.

दरअसल बुधवार के कारण बैंक निफ्टी में मंथली एक्सपायरी है. इसके अलावा गुरुवार को निफ्टी में भी मंथली एक्सपायरी होगी . ऐसे में मार्केट में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली, शॉर्ट कवरिंग का सपोर्ट गुरुवार को भी मिल सकता है.

बाजार में हैवीवेट्स ने तो अच्छा परफॉर्म किया. मिडकैप इंडेक्स कमजोर रहा. निफ्टी स्मॉलकैप में भी बहुत मामूली बढ़त दिखी.

निफ्टी बैंक 264 अंक चढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. ज्यादातर बैंक शेयर चढ़े. SBI, PNB, ICICI बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा सभी के शेयर चढ़े.

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स का शेयर 11% से ज्यादा चढ़ा. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज ने कंपनी को नवरत्न स्टेटस के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इसके बाद शेयर में उछाल देखने को मिला.

हिंदुस्तान फूड्स का शेयर 5% से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ. इसमें 30 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ है. मल्टीपल प्री-मार्केट लार्ज ट्रेड में 11% इक्विटी का सौदा देखने को मिला.

मिडकैप गिरा, स्मॉलकैप चढ़ा

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.22% की गिरावट

TOP LOSERS

  • प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स (-3.56%)

  • NMDC (-3.35%)

  • मैक्रोटेक डेवलपर्स (-2.72%)

  • ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर (-2.59%)

  • डिक्सन टेक्नोलॉजीज (-2.50%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.25% की तेजी

TOP GAINERS

  • CESC (+11.75%)

  • टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (+11.18%)

  • रेमंड (+8.26%)

  • IIFL फाइनेंस (+6.62%)

  • एफेल इंडिया (+5.73%)

सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग

सेंसेक्स 78,094 पर खुला. दिन में ये 78,759 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.80% या 621 अंक चढ़कर 78,674 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली रही. ये सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.

निफ्टी पहली बार 23,800 के ऊपर बंद

निफ्टी 23,723 पर खुला. निफ्टी 23,890 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. निफ्टी 0.62% या 147 अंक चढ़कर 23,869 पर बंद हुआ. इसके 26 शेयरों में खरीदारी और 23 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं आया. ये निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.

TOP GAINERS

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज (+3.88%)

  • भारती एयरटेल (+3.33%)

  • अल्ट्राटेक सीमेंट (+2.84%)

  • ग्रासिम इंडस्ट्रीज (+1.51%)

  • ब्रिटानिया (+1.49%)

TOP LOSERS

  • अपोलो हॉस्पिटल (-2.52%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (-1.81%)

  • बजाज ऑटो (-1.76%)

  • टाटा स्टील (-1.64%)

  • हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (-1.56%)

ज्यादातर सेक्टर में तेजी

मीडिया 1.51% चढ़ा. एनर्जी में 1.36% की तेजी दिखी. ऑयल एंड गैस 1.35% चढ़ा. वहीं निफ्टी बैंक में 0.18% की तेजी दिखी.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,922 शेयर चढ़े और 1,960 शेयर टूटे. 126 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

जरूर पढ़ें
1 Market Hits New Life High: सेंसेक्स पहली बार 80,000 के पार, निफ्टी और निफ्टी बैंक भी नई ऊंचाई पर
2 Market Closing: बाजार में दमदार तेजी जारी, सेंसेक्स, निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग; IT, ऑटो, फाइनेंस में खरीदारी
3 Market Closing: रिकॉर्डतोड़ तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली, ये है मार्केट का पूरा हाल
4 Market Closing: नई ऊंचाई पर बाजार; सेंसेक्स 79,000 और निफ्टी 24,000 के पार बंद, IT ने भरा जोश
5 Market Closing: बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग; निफ्टी 92 अंक चढ़कर बंद, रियल्टी, बैंक में खरीदारी