Market Closing: बाजार नई ऊंचाई पर, निफ्टी 113 अंक चढ़ा; ऑटो, फार्मा, FMCG में खरीदारी

बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई. हालांकि दिन बढ़ने के साथ बाजार दौड़ पड़ा. सेंसेक्स और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया. आखिर में सेंसेक्स 391 और निफ्टी 113 अंक चढ़कर बंद हुए.

Source: Canva

मंगलवार को शेयर बाजार नए शिखर पर बंद हुए. अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच शुरुआत फ्लैट हुई मगर दिन बढ़ने के साथ बाजार की रफ्तार बढ़ती गई . सेंसेक्स और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया. आखिर में सेंसेक्स 391 और निफ्टी 113 अंक चढ़कर बंद हुए.

मारुति सुजुकी निफ्टी 50 का टॉप कंट्रीब्यूटर रहा. मारुति की तेजी का फायदा दूसरे ऑटो शेयरों को भी मिला. इसने निफ्टी ऑटो को खींचा और निफ्टी ऑटो ने बाजार को ऊपर खींच लिया. दरअसल UP सरकार ने हाइब्रिड कारों पर रजिस्ट्रेशन फीस माफ किया. इस खबर से मारुति सुजुकी के शेयरों में जोरदार तेजी रही. टाटा मोटर्स ने भी अपनी SUVs के दाम घटाए हैं. इससे भी कंपनी के शेयरों को फायदा मिला.

मंगलवार को डिफेंसिव स्टॉक्स यानी कंज्यूमर बेस्ड स्टॉक्स FMCG, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मा, ऑटो में खरीदारी हुई. आज राइस शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली. दरअसल सरकार चावल के एक्सपोर्ट लिमिट में ढील देने पर विचार कर सकती है. सफेद चावल के एक्सपोर्ट को फिक्स्ड ड्यूटी के साथ मंजूरी दे सकती है. LT फूड्स, KRBL, GRM ओवरसीज के शेयरों में 8% से ज्यादा तक का उछाल देखने को मिला.

चाय और कॉफी शेयरों में भी जोरदार तेजी रही. भीषण गर्मी और फिर बाढ़ की वजह से मुख्य उत्पादन क्षेत्रों में चाय के प्रोडक्शन में कमी आई, जिससे चाय की कीमतें बढ़ीं और आगे भी कीमतें ऊपर ही रहने का अनुमान है. इसलिए शेयरों पर असर रहा.

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़ा

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.33% की तेजी

TOP GAINERS

  • ग्लैंड फार्मा (+6.87%)

  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (+4.77%)

  • टोरेंट पावर (+3.37%)

  • अपोलो टायर्स (+3.02%)

  • IPCA लेबोरेटरीज (+2.93%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.26% की तेजी

TOP GAINERS

  • ब्लू स्टार (+13.07%)

  • मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स (+7.14%)

  • CESC (+6.06%)

  • कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (+5.70%)

  • वेलस्पन लिविंग (+5.35%)

सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग

सेंसेक्स 80,107 पर खुला. दिन में ये 80,397 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.49% या 391 अंक चढ़कर 80,352 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली रही. ये सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.

निफ्टी की भी रिकॉर्ड क्लोजिंग

निफ्टी 24,351 पर खुला. निफ्टी 24,443.6 की नई ऊंचाई पर पहुंचा. निफ्टी 0.46% या 113 अंक चढ़कर 24,433 पर बंद हुआ. इसके 32 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली रही. ये निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.

TOP GAINERS

  • मारुति सुजुकी (+6.52%)

  • डिवीज लैब्स (+2.37%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (+2.23%)

  • टाइटन (+1.89%)

  • हिंडाल्को (+1.86%)

TOP LOSERS

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज (-0.80%)

  • टाटा कंज्यूमर (-0.76%)

  • बजाज फाइनेंस (-0.61%)

  • ONGC (-0.60%)

  • कोटक महिंद्रा बैंक (-0.44%)

ज्यादातर सेक्टर में तेजी

ज्यादातर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है. सबसे ज्यादा ऑटो 2.23% चढ़ा. फार्मा में 1.57% की तेजी दिखी. PSU बैंक 1.28% चढ़ा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,011 शेयर चढ़े और 1,922 शेयर टूटे. 93 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.