Market Closing: बाजार नए शिखर पर बंद; निफ्टी 470 अंक चढ़ा, चौतरफा तेजी

बाजार बढ़त के साथ खुला था. दोपहर 2 बजे के करीब बाजार में अचानक जोरदार तेजी आई. आखिर में सेंसेक्स 1,440 और निफ्टी 470 अंक चढ़कर बंद हुआ.

Source: BQ Prime

वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नई ऊंचाई पर बंद हुए. सेंसेक्स ने पहली बार 83,100 और निफ्टी ने 25,400 के स्तर को पार किया. मजबूत ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार बढ़त के साथ खुला था. दोपहर 2 बजे के करीब बाजार में अचानक जोरदार तेजी आई. आखिर में सेंसेक्स 1,440 और निफ्टी 470 अंक चढ़कर बंद हुआ.

बाजार में तेजी के पीछे एक बड़ी वजह वीकली एक्सपायरी का होना भी है. इसकी वजह से बाजार में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली. इसके अलावा ग्लोबल संकेत अच्छे होने की वजह से नई खरीदारी भी हुई.

गुरुवार को निफ्टी मेटल करीब 3% चढ़ा. दरअसल वित्त मंत्रालय ने चीन और वियतनाम से वेल्डेड स्टील पाइप्स और ट्यूब्स के आयात पर एंटी-सब्सिडी ड्यूटी को 5 साल के लिए बढ़ाने का ऐलान किया है. इस कदम से भारतीय स्टील कंपनियों को फायदा होने की उम्मीद है. वहीं ऑटो शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली. बुधवार को सरकार ने PM- ड्राइव योजना का ऐलान किया. इसके बाद गुरुवार को M&M, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प करीब 3% तक चढ़े.

IT और बैंक शेयरों में भी उछाल रहा. मिडकैप और स्मॉलकैप भी 1% से ज्यादा चढ़े.

सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग

सेंसेक्स 81,930 पर खुला. दिन में ये 83,116.19 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 1.77% या 1,440 अंक चढ़कर 82,963 पर बंद हुआ. इसके 29 शेयरों में खरीदारी और 1 में बिकवाली रही. ये सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.

निफ्टी की भी रिकॉर्ड क्लोजिंग

निफ्टी 25,060 पर खुला. दिन में ये 25,433.35 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 1.89% या 470 अंक चढ़कर 25,389 पर बंद हुआ. इसके 49 शेयरों में खरीदारी और 1 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (+4.15%)

  • भारती एयरटेल (+3.56%)

  • NTPC (+3.36%)

  • श्रीराम फाइनेंस (+3.36%)

  • ग्रासिम इंडस्ट्रीज (+2.94%)

TOP LOSERS

  • नेस्ले इंडिया (-0.11%)

मिडकैप, स्मॉलकैप में अच्छी तेजी

निफ्टी मिडकैप-100 में 1.19% की तेजी

TOP GAINERS

  • CG पावर एंड इंडस्ट्रीयल सॉल्यूशंस (+5.69%)

  • कल्याण ज्वेलर्स इंडिया (+5.17%)

  • L&T फाइनेंस (+4.78%)

  • NMDC (+4.45%)

  • प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स (+4.23%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 1.01% की तेजी

TOP GAINERS

  • सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज (+7.18%)

  • कैन फिन होम्स (+5.12%)

  • नेशनल एल्युमीनियम कंपनी (+4.59%)

  • BLS इंटरनेशनल सर्विसेज (+4.33%)

  • KEC इंटरनेशनल (+4.13%)

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. सबसे ज्यादा मेटल 2.91% चढ़ा. ऑटो में 2.14% की तेजी दिखी. एनर्जी 2.09% चढ़ा. PSU बैंक में 1.71% की तेजी रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,337 शेयर चढ़े और 1,609 शेयर टूटे. 123 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.