Market Closing: दबाव बरकरार, निफ्टी 35 अंक की मामूली बढ़त पर बंद; रेलवे, डिफेंस, सरकारी कंपनियों की पिटाई

सुबह 11 बजे के बाद बाजार ने रिकवरी की कोशिश की. लेकिन ये बेहद सीमित दायरे में कारोबार करता रहा. आखिर में सेंसेक्स 91 और निफ्टी 35 अंक चढ़कर बंद हुआ.

Source: Envato

शेयर बाजार में मंगलवार को भी दबाव दिखा. बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार सपाट खुला था, यही नहीं शुरुआती कारोबार में ये लाल निशान में भी चला गया. सुबह 11 बजे के बाद बाजार ने रिकवरी की कोशिश की, लेकिन इसमें दम नहीं था. दिनभर बेहद सीमित दायरे में कारोबार होता रहा. निफ्टी 90 अंकों के दायरे में ऊपर-नीचे होता रहा. आखिर में सेंसेक्स 91 और निफ्टी 35 अंक की मामूली बढ़त पर बंद हुआ.

बेंचमार्क इंडेक्स तो हरे निशान में बंद होने में कामयाब हुए, मगर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों को संभलने का मौका नहीं मिला. इनमें जमकर मुनाफावसूली हुई.

मंगलवार को रेलवे, डिफेंस के शेयरों में गिरावट आई. रेलवे की बात करें, तो इरकॉन इंटरनेशनल, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, RVNL 3% से ज्यादा तक गिरे. डिफेंस की बात करें तो भारत डायनेमिक्स, HAL, BEL में भी 3% से अधिक तक की गिरावट देखने को मिली. सरकारी कंपनियों के शेयर भी लुढ़के.

दूसरी तरफ ऑटो, रियल्टी शेयरों में तेजी देखने को मिली. ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में 10% का अपर सर्किट लगा. दरअसल बैंक ऑफ अमेरिका और गोल्डमैन सैक्स ने कंपनी के शेयर पर कवरेज शुरू की है और 165 रुपये तक के टार्गेट दिए हैं.

मिडकैप, स्मॉलकैप में गिरावट

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.13% की गिरावट

TOP LOSERS

  • बायोकॉन (-4.08%)

  • सुजलॉन एनर्जी (-3.31%)

  • JSW एनर्जी (-2.87%)

  • भारत डायनेमिक्स (-2.83%)

  • नायका (-2.79%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.37% की गिरावट

TOP LOSERS

  • त्रिवेणी टर्बाइन (-6.08%)

  • अपार इंडस्ट्रीज (-4.48%)

  • BLS इंटरनेशनल सर्विसेज (-4.19%)

  • इरकॉन इंटरनेशनल (-3.15%)

  • सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज (-2.93%)

सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग

सेंसेक्स 83,085 पर खुला. दिन में ये 83,152 की ऊंचाई पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.11% या 91 अंक चढ़कर 83,080 पर बंद हुआ. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली रही. ये सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.

निफ्टी की भी रिकॉर्ड क्लोजिंग

निफ्टी 25,417 पर खुला. दिन में ये 25,442 की ऊंचाई पर पहुंचा. निफ्टी 0.14% या 35 अंक चढ़कर 25,419 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 29 में बिकवाली रही. ये निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.

TOP GAINERS

  • हीरो मोटोकॉर्प (+3.25%)

  • बजाज ऑटो (+2.02%)

  • भारती एयरटेल (+1.68%)

  • NTPC (+1.19%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (+0.89%)

TOP LOSERS

  • टाटा मोटर्स (-1.36%)

  • आयशर मोटर्स (-1.00%)

  • टाटा स्टील (-0.98%)

  • कोल इंडिया (-0.96%)

  • JSW स्टील (-0.88%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. सबसे ज्यादा रियल्टी 0.61% चढ़ा. ऑटो में 0.26% की तेजी दिखी. वहीं मीडिया 1.19% गिरा. PSU बैंक में 0.58% की गिरावट रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,715 शेयर चढ़े और 2,239 शेयर टूटे. 104 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.