Market Closing: बाजार में तेजी; सेंसेक्स, निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग, IT को छोड़कर सभी इंडेक्स में खरीदारी

बाजार बढ़त के साथ खुला. दिनभर मजबूती बनी रही. दोपहर 1 बजे के बाद बाजार में तेजी बढ़ी. आखिर में सेंसेक्स 384 और निफ्टी 148 अंक चढ़कर बंद हुआ.

Source: Canva

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार तेजी के साथ नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. मिलेजुले संकेतों के बाद बाजार बढ़त के साथ खुला. दिनभर बाजार में मजबूती बनी रही. दोपहर 1 बजे के बाद बाजार में तेजी बढ़ी. आखिर में सेंसेक्स 384 और निफ्टी 148 अंक चढ़कर बंद हुआ.

दरअसल, बाजार में विदेशी निवेशक लौट रहे हैं. शुक्रवार को FIIs ने 14,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की खरीदारी की थी. बाजार में उन्हें इस नई ऊंचाई पर भी मौके दिख रहे हैं.

सोमवार को सरकारी बैंकों के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली. SBI, PNB, बैंक ऑफ महाराष्ट्र 8% से ज्यादा तक चढ़े. रियल्टी शेयरों में भी तेजी आई. DLF, गोदरेज प्रॉपर्टीज, ओबरॉय रियल्टी में 7% से ज्यादा का उछाल रहा.

दूसरी तरफ, IT शेयरों में गिरावट आई. TCS, इंफोसिस, HCL टेक सभी गिरकर बंद हुए.

मिडकैप, स्मॉलकैप में अच्छी तेजी देखने को मिली. मिडकैप करीब 1%, तो स्लॉलकैप 1% से ज्यादा चढ़ा.

मिडकैप, स्मॉलकैप में अच्छी तेजी

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.84% की तेजी

TOP GAINERS

  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र (+8.18%)

  • गोदरेज प्रॉपर्टीज (+7.10%)

  • कल्याण ज्वेलर्स इंडिया (+5.41%)

  • आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल (+5.29%)

  • इंडियन बैंक (+4.91%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 1.12% की तेजी

TOP GAINERS

  • अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया (+13.26%)

  • फिनोलेक्स केबल्स (+9.36%)

  • CESC (+5.07%)

  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (+5.06%)

  • यूको बैंक (+4.94%)

सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग

सेंसेक्स 84,651 पर खुला. दिन में ये 84,980.53 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.45% या 384 अंक चढ़कर 84,929 पर बंद हुआ. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली रही. ये सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.

निफ्टी की भी रिकॉर्ड क्लोजिंग

निफ्टी 25,872 पर खुला. दिन में ये 25,956 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. निफ्टी 0.57% या 148 अंक चढ़कर 25,939 पर बंद हुआ. इसके 34 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही. ये निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.

TOP GAINERS

  • बजाज ऑटो (+3.66%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (+3.26%)

  • ONGC (+3.06%)

  • हीरो मोटोकॉर्प (+2.94%)

  • SBI लाइफ इंश्योरेंस (+2.66%)

TOP LOSERS

  • आयशर मोटर्स (-1.64%)

  • ICICI बैंक (-1.23%)

  • डिवीज लैब्स (-1.19%)

  • विप्रो (-1.13%)

  • इंडसइंड बैंक (-1.01%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

IT को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. सबसे ज्यादा PSU बैंक 3.41% चढ़ा. रियल्टी में 2.23% की तेजी दिखी. ऑयल एंड गैस 1.9% चढ़ा. वहीं IT में 0.51% की गिरावट रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,382 शेयर चढ़े और 1,731 शेयर टूटे. 120 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.