Market Closing: नए शिखर पर बाजार, निफ्टी बैंक की भी रिकॉर्ड क्लोजिंग, HDFC बैंक ने भरा जोश

सेंसेक्स ने पहली बार 80,000 को पार किया. वहीं निफ्टी ने भी नया रिकॉर्ड हाई बनाया. बाजार में पूरे दिन तेजी कायम रही. आखिर में सेंसेक्स 545 और निफ्टी 163 अंक चढ़कर बंद हुआ.

Source: Canva

बुधवार को शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली. अच्छे ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला. सेंसेक्स ने पहली बार 80,000 को पार किया. वहीं निफ्टी ने भी नया रिकॉर्ड हाई बनाया. बाजार में पूरे दिन तेजी कायम रही. आखिर में सेंसेक्स 545 और निफ्टी 163 अंक चढ़कर बंद हुआ.

दरअसल बैंक शेयरों ने बाजार को ऊपर खींचा है. बैंक शेयरों का निफ्टी की तेजी में 70% से ज्यादा का योगदान है. मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद खबर आई की MSCI EM इंडेक्स में HDFC बैंक का वेटेज बढ़ सकता है.

पिछले दिनों की मुनाफावसूली में HDFC बैंक में FIIs की होल्डिंग में कमी आ गई थी. ऐसे में वेटेज बढ़ने से बैंक में एक बार फिर FIIs का निवेश आने की उम्मीद बढ़ गई है. इस खबर से HDFC बैंक 2% से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ. इसकी तेजी ने दूसरे बैंकों को भी ऊपर खींच दिया. SBI, PNB, ICICI बैंक, फेडरल बैंक में 3% से ज्यादा तक की तेजी देखने को मिली.

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़ा

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.79% की तेजी

TOP GAINERS

  • मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (+8.33%)

  • BHEL (+4.96%)

  • पीरामल एंटरप्राइजेज (+4.25%)

  • बंधन बैंक (+4.01%)

  • SJVN (+3.97%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 1.03% की तेजी

TOP GAINERS

  • कैस्ट्रोल इंडिया (+12.59%)

  • HUDCO (+8.39%)

  • कोचीन शिपयार्ड (+7.60%)

  • त्रिवेणी टर्बाइन (+5.84%)

  • HFCL (+5.63%)

सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग

सेंसेक्स आज 80,014 पर खुला. दिन में ये 80,074 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.69% या 545 अंक चढ़कर 79,987 पर बंद हुआ. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 5 में बिकवाली रही. ये सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.

निफ्टी की भी रिकॉर्ड क्लोजिंग

निफ्टी 24,292 पर खुला. निफ्टी 24,309.15 की नई ऊंचाई पर पहुंचा. निफ्टी 0.67% या 163 अंक चढ़कर 24,286 पर बंद हुआ. इसके 40 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं है. ये निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.

TOP GAINERS

  • टाटा कंज्यूमर (+3.55%)

  • अदाणी पोर्ट्स (+2.39%)

  • कोटक महिंद्रा बैंक (+2.23%)

  • HDFC बैंक (+2.14%)

  • एक्सिस बैंक (+1.82%)

TOP LOSERS

  • TCS (-1.23%)

  • टाइटन (-1.11%)

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज (-0.68%)

  • टाटा मोटर्स (-0.41%)

  • हिंडाल्को (-0.40%)

ज्यादातर सेक्टर में तेजी

मीडिया को छोड़कर सभी इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है. सबसे ज्यादा फाइनेंस 1.8% चढ़ा. निफ्टी बैंक में 1.77% की तेजी दिखी. PSU बैंक 1.06% चढ़ा. मेटल में भी 1.06% की तेजी आई.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,355 शेयर चढ़े और 1,567 शेयर टूटे. 99 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: रिकॉर्डतोड़ तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली, ये है मार्केट का पूरा हाल
2 Market Closing: नई ऊंचाई पर बाजार; सेंसेक्स 79,000 और निफ्टी 24,000 के पार बंद, IT ने भरा जोश
3 Market Closing: बाजार में मजबूती कायम; निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग, मेटल, रियल्टी में खरीदारी
4 Market Closing: बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग; निफ्टी 92 अंक चढ़कर बंद, रियल्टी, बैंक में खरीदारी
5 Market Closing: बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद; निफ्टी 67 अंक चढ़ा, ऑटो, रियल्टी में खरीदारी