Market Closing: बाजार में सुस्त कारोबार; निफ्टी 27 अंक चढ़कर बंद, FMCG, IT पर दबाव

दोपहर 12 बजे के करीब बाजार लाल निशान में भी चला गया था. हालांकि उसके बाद हल्की रिकवरी आई. आखिर में सेंसेक्स 98 और निफ्टी 27 अंक चढ़कर बंद हुआ.

Source: Envato

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ तो बंद हुआ, मगर कारोबार सुस्ती के साथ हुआ. अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार बढ़त के साथ खुला और सुबह 10 बजे के करीब बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर भी पहुंचा. हालांकि 11 बजे से बाजार पर दबाव देखने को मिला. मार्केट में ऊपरी स्तरों पर प्रॉफिट बुकिंग हुई. दोपहर 12 बजे के करीब बाजार लाल निशान में भी चला गया. हालांकि उसके बाद बाजार में रिकवरी आई. आखिर में सेंसेक्स 98 और निफ्टी 27 अंक चढ़कर बंद हुआ.

सोमवार को FMCG, IT शेयरों पर दबाव देखने को मिला. ITC, HUL, गोदरेज कंज्यूमर जैसे शेयर गिरकर बंद हुए. ज्यादातर रेलवे, डिफेंस के शेयर भी गिरे. रेलवे में IRFC, RVNL, इरकॉन इंटरनेशनल 2% से ज्यादा तक लुढ़के.

दूसरी तरफ एनर्जी शेयरों में तेजी रही. ज्यादातर बैंक शेयर भी चढ़े. मिडकैप, स्मॉलकैप में हल्की बढ़त देखने को मिली.

मिडकैप, स्मॉलकैप में तेजी

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.38% की तेजी

TOP GAINERS

  • BSE (+17.82%)

  • डिक्सन टेक्नोलॉजीज (+6.89%)

  • ऑयल इंडिया (+3.65%)

  • मैक्रोटेक डेवलपर्स (+3.64%)

  • पेटीएम (+3.52%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.16% की तेजी

TOP GAINERS

  • एंजल वन (+5.03%)

  • MCX (+4.90%)

  • प्राज इंडस्ट्रीज (+4.34%)

  • रेडिको खेतान (+4.29%)

  • सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) (+4.25%)

सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग

सेंसेक्स 82,985 पर खुला. दिन में ये 83,184.34 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.12% या 98 अंक चढ़कर 82,989 पर बंद हुआ. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली रही.

निफ्टी 25,300 के ऊपर बंद

निफ्टी 25,407 पर खुला. दिन में ये 25,445.7 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.11% या 27 अंक चढ़कर 25,384 पर बंद हुआ. इसके 26 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • NTPC (+2.55%)

  • JSW स्टील (+1.71%)

  • हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (+1.67%)

  • श्रीराम फाइनेंस (+1.52%)

  • L&T (+1.24%)

TOP LOSERS

  • बजाज फाइनेंस (-3.38%)

  • हिंदुस्तान यूनिलीवर (-2.16%)

  • बजाज फिनसर्व (-2.02%)

  • SBI लाइफ (-1.27%)

  • ब्रिटानिया (-1.04%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. सबसे ज्यादा मीडिया 1.15% चढ़ा. एनर्जी में 0.82% की तेजी दिखी. वहीं FMCG 0.73% गिरा. IT में 0.19% की गिरावट रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,150 शेयर चढ़े और 1,957 शेयर टूटे. 94 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.