Market Closing: ऊपरी स्तरों से फिसला बाजार, निफ्टी ऊंचाई से 196 अंक गिरकर बंद; ऑयल एंड गैस, PSU बैंक ने बनाया दबाव

बाजार में ऊपरी स्तरों पर जबरदस्त मुनाफावसूली देखने को मिली. सेंसेक्स 237 और निफ्टी 38 अंक चढ़कर बंद हुआ.

Source: Envato

वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार ऊंचाई से फिसल गया. फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती के बाद अमेरिकी बाजार में तेजी आई. यूरोप, एशिया समेत दुनिया भर के बाजारों में उछाल आया. भारतीय बाजार पर भी इसका असर देखने को मिला. सेंसेक्स, निफ्टी दोनों रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले.

निफ्टी ने पहली बार 25,600 के स्तर को भी पार किया. लेकिन फिर बाजार में ऊपरी स्तरों पर जबरदस्त मुनाफावसूली देखने को मिली. सुबह 9.45 बजे के बाद बाजार में ऊपरी स्तरों से भारी गिरावट आई. निफ्टी ऊंचाई से 196 अंक गिरकर बंद हुआ. आखिर में सेंसेक्स 237 और निफ्टी 38 अंक चढ़कर बंद हुआ.

गुरुवार को रेलवे शेयरों में गिरावट देखने को मिली. RVNL, IRCTC, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स 3% से ज्यादा तक लुढ़के. डिफेंस शेयर भी बुरी तरह गिरे. HAL, BEML, भारत डायनेमिक्स 4% से ज्यादा तक गिरे. सरकारी कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट आई. HAL, BPCL, BEL 4% से ज्यादा तक लुढ़क गए.

सरकारी बैंकों के शेयर भी गिरे. IOB, SBI, PNB 2% से ज्यादा तक लुढ़के. गुरुवार को मिडकैप, स्मॉलकैप में भी गिरावट देखने को मिली. स्मॉलकैप 1% से ज्यादा टूटा.

सुप्रीम कोर्ट के AGR मामले पर फैसले के बाद वोडाफोन आइडिया बुरी तरह टूटा. शेयर 19% से ज्यादा टूटकर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गया. वहीं इंडस टावर्स का शेयर 8% से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ. इसमें रोचक बात ये रही है कि भारती एयरटेल का शेयर 1% से ज्यादा की मजबूती के साथ बंद हुआ है. गुरुवार को भारती एयरटेल का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया.

मिडकैप, स्मॉलकैप में बड़ी गिरावट

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.67% की गिरावट

TOP LOSERS

  • वोडाफोन आइडिया (-19.07%)

  • इंडस टावर्स (-8.23%)

  • BSE (-4.78%)

  • टोरेंट पावर (-4.55%)

  • जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (-3.91%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 1.26% की गिरावट

TOP LOSERS

  • चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (-7.91%)

  • रेडिको खेतान (-6.18%)

  • IIFL फाइनेंस (-6.02%)

  • PNB हाउसिंग फाइनेंस (-5.17%)

  • HUDCO (-4.51%)

सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग

सेंसेक्स 83,359 पर खुला. दिन में ये 83,773.61 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.29% या 237 अंक चढ़कर 83,185 पर बंद हुआ. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली रही. ये सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.

निफ्टी की भी रिकॉर्ड क्लोजिंग

निफ्टी 25,487 पर खुला. दिन में ये 25,611.95 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. निफ्टी 0.15% या 38 अंक चढ़कर 25,416 पर बंद हुआ. इसके 30 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली रही. ये निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.

TOP GAINERS

  • NTPC (+2.38%)

  • टाइटन (+1.82%)

  • नेस्ले इंडिया (+1.77%)

  • कोटक महिंद्रा बैंक (+1.76%)

  • टाटा कंज्यूमर (+1.26%)

TOP LOSERS

  • BPCL (-3.41%)

  • कोल इंडिया (-1.52%)

  • ONGC (-1.34%)

  • अदाणी पोर्ट्स (-1.25%)

  • श्रीराम फाइनेंस (-1.25%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. सबसे ज्यादा मीडिया 2.45% गिरा. ऑयल एंड गैस में 1.34% की गिरावट दिखी. वहीं PSU बैंक 0.65% गिरा. FMCG में 0.56% की तेजी रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,246 शेयर चढ़े और 2,734 शेयर टूटे. 95 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.