Market Closing: बाजार नए शिखर पर, पहली बार सेंसेक्स 85,000 और निफ्टी 26,000 के पार बंद; एनर्जी, रियल्टी में खरीदारी

बाजार हल्की गिरावट के साथ खुला था और दिनभर दबाव बना रहा. आखिर के आधे घंटे में बाजार ने पलटी मारी और तेजी आई. मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों को इस रिकवरी का फायदा नहीं मिला.

Source: Canva

बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. अच्छे ग्लोबल संकेतों के बावजूद बाजार हल्की गिरावट के साथ खुला था और दिनभर बाजार पर दबाव बना रहा. आखिर के आधे घंटे में बाजार ने पलटी मारी और तेजी आई. सेंसेक्स पहली बार 85,000 और निफ्टी पहली बार 26,000 के पार बंद हुआ.

दरअसल कल यानी गुरुवार को मंथली एक्सपायरी है और इससे एक दिन पहले बाजार में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली है. इसलिए पूरे बाजार में रिकवरी नहीं आई है. हैवीवेट्स ने बाजार को खींचा है, लेकिन मिडकैप, स्मॉलकैप बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए.

सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी एनर्जी में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली. निफ्टी रियल्टी में भी अच्छा उछाल रहा.

वहीं रेलवे, डिफेंस शेयरों पर दबाव कायम रहा. रेलवे की बात करें, तो RITES, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, IRCTC 1% से ज्यादा लुढ़के. डिफेंस की ओर गौर करें, तो कोचीन शिपयार्ड, भारत डायनेमिक्स, BEML में करीब 3% तक की गिरावट आई.

मिडकैप 0.63% और स्मॉलकैप 0.42% गिरकर बंद हुआ.

सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग

सेंसेक्स 84,836 पर खुला. दिन में ये 85,247.42 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.30% या 256 अंक चढ़कर 85,170 पर बंद हुआ. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली रही. ये सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.

निफ्टी की भी रिकॉर्ड क्लोजिंग

निफ्टी 25,899 पर खुला. दिन में ये 26,032.80 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. निफ्टी 0.25% या 64 अंक चढ़कर 26,004 पर बंद हुआ. इसके 30 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली रही. ये निफ्टी की भी रिकॉर्ड क्लोजिंग है.

TOP GAINERS

  • पावर ग्रिड (+4.04%)

  • एक्सिस बैंक (+2.39%)

  • NTPC (+2.02%)

  • बजाज फिनसर्व (+1.59%)

  • ग्रासिम इंडस्ट्रीज (+1.55%)

TOP LOSERS

  • LTI माइंडट्री (-3.69%)

  • टेक महिंद्रा (-2.27%)

  • टाटा कंज्यूमर (-1.87%)

  • टाटा मोटर्स (-1.36%)

  • टाइटन (-1.13%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में मजबूत कारोबार देखने को मिला. सबसे ज्यादा मीडिया 2.94% चढ़ा. एनर्जी में 0.82% की तेजी दिखी. रियल्टी 0.66% चढ़ा. वहीं PSU बैंक में 0.87% की गिरावट रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,702 शेयर चढ़े और 2,251 शेयर टूटे. 112 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.