Market Closing: बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग, निफ्टी 212 अंक चढ़कर बंद; ऑटो, मेटल में बड़ी खरीदारी

बाजार फ्लैट खुला था. दोपहर 2 बजे के बाद बाजार में तेजी बढ़ी. आखिर में सेंसेक्स 666 और निफ्टी 212 अंक चढ़कर बंद हुआ. दोनों की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई.

Source: Canva

मंथली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार फ्लैट खुला था. हालांकि शुरुआती कारोबार में ही बाजार में बढ़त आने लगी. दोपहर 2 बजे के बाद बाजार में तेजी बढ़ी. आखिर में सेंसेक्स 666 और निफ्टी 212 अंक चढ़कर बंद हुआ. दोनों की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई.

दरअसल गुरुवार को मंथली एक्सपायरी होने की वजह से बाजार में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली है. इसी वजह से बाजार में तेजी आई है. हालांकि तेजी सिर्फ हैवीवेट्स में रही. बुधवार की तरह आज भी मिडकैप, स्मॉलकैप पर दबाव देखने को मिला. मिडकैप फ्लैट रहा, लेकिन स्मॉलकैप में करीब आधे परसेंट की गिरावट रही.

गुरुवार को सेक्टोरल इंडेक्स के बीच ऑटो सबसे ज्यादा चढ़ा. मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा 4% से ज्यादा तक चढ़े. ज्यादातर सरकारी बैंकों में भी तेजी देखने को मिली. SBI, PNB, केनरा बैंक के शेयरों में उछाल रहा.

वहीं रेलवे शेयरों में मिलाजुला ट्रेंड रहा. RITES 3% से ज्यादा चढ़ा, तो टीटागढ़ रेल सिस्टम्स 2% से ज्यादा गिरा. डिफेंस शेयरों पर दबाव जारी है. इस सेक्टर के ज्यादातर शेयर गिरे. कोचीन शिपयार्ड, मझगांव डॉक, HAL 2% से ज्यादा तक लुढ़के. ज्यादातर सरकारी कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट जारी रही.

मिडकैप फ्लैट, स्मॉलकैप गिरा

निफ्टी मिडकैप-100 0.01% चढ़ा

TOP GAINERS

  • अपोलो टायर्स (+4.21%)

  • SAIL (+3.55%)

  • NMDC (+3.43%)

  • फोर्टिस हेल्थकेयर (+2.49%)

  • पेटीएम (+2.36%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.50% की गिरावट

TOP LOSERS

  • स्वान एनर्जी (-4.89%)

  • फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस (-4.10%)

  • NLC इंडिया (-2.81%)

  • CIE ऑटोमोटिव इंडिया (-2.62%)

  • अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी (-2.60%)

सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग

सेंसेक्स 85,168 पर खुला. दिन में ये 85,930.43 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.78% या 666 अंक चढ़कर 85,836 पर बंद हुआ. इसके 26 शेयरों में खरीदारी और 4 में बिकवाली रही. ये सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.

निफ्टी की भी रिकॉर्ड क्लोजिंग

निफ्टी 26,005 पर खुला. दिन में ये 26,250.9 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. निफ्टी 0.81% या 212 अंक चढ़कर 26,216 पर बंद हुआ. इसके 41 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली रही. ये निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.

TOP GAINERS

  • मारुति सुजुकी (+4.48%)

  • ग्रासिम इंडस्ट्रीज (+3.19%)

  • टाटा मोटर्स (+2.83%)

  • श्रीराम फाइनेंस (+2.78%)

  • बजाज फिनसर्व (+2.59%)

TOP LOSERS

  • सिप्ला (-1.47%)

  • ONGC (-1.24%)

  • L&T (-0.89%)

  • हीरो मोटोकॉर्प (-0.80%)

  • NTPC (-0.60%)

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में मजबूत कारोबार देखने को मिला. सबसे ज्यादा ऑटो 2.26% चढ़ा. मेटल में 2.13% की तेजी दिखी. PSU बैंक 1.02% चढ़ा. वहीं FMCG में 0.97% की तेजी रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,698 शेयर चढ़े और 2,279 शेयर टूटे. 104 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.