Market Closing: नई ऊंचाई पर बाजार; सेंसेक्स 79,000 और निफ्टी 24,000 के पार बंद, IT ने भरा जोश

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने नए रिकॉर्ड बनाए. सेंसेक्स ने पहली बार 79,000 और निफ्टी 24,000 के पार पहुंचा. आखिर में बाजार रिकॉर्ड क्लोजिंग के साथ बंद हुआ.

Source: Canva

गुरुवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली. बाजार ने नए रिकॉर्ड बनाए. ग्लोबल संकेत अच्छे नहीं थे, इसकी वजह से बाजार गिरावट के साथ खुला. लेकिन सुबह 10 बजे के बाद बाजार ने रफ्तार पकड़ी. मंथली एक्सपायरी की वजह से बाजार में जबरदस्त शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली. गुरुवार को बाजार का स्टार IT सेक्टर रहा. निफ्टी IT इंडेक्स 2% या 717 अंक चढ़कर बंद हुआ.

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने नए रिकॉर्ड बनाए. सेंसेक्स ने पहली बार 79,000 और निफ्टी 24,000 के पार पहुंचा. आखिर में बाजार रिकॉर्ड क्लोजिंग के साथ बंद हुआ.

अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 5.45% की तेजी के साथ 11,750 रुपये पर बंद हुआ. इंडिया सीमेंट्स 11.09% चढ़ा. अल्ट्राटेक सीमेंट ने इंडिया सीमेंट्स में 267 रुपये/ शेयर पर 19.44% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया. इसके बाद से सभी सीमेंट शेयरों में तेजी दिख रही है.

मिडकैप चढ़ा, स्मॉलकैप गिरा

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.32% की तेजी

TOP GAINERS

  • मैक्रोटेक डेवलपर्स (+7.89%)

  • मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (+7.65%)

  • कल्याण ज्वेलर्स इंडिया (+5.00%)

  • मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट (+4.84%)

  • ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर (+4.24%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.67% की गिरावट

TOP LOSERS

  • इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (-4.70%)

  • चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (-4.43%)

  • स्वान एनर्जी (-4.42%)

  • HFCL (-3.70%)

  • अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी (-3.68%)

सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग

सेंसेक्स 78,759 पर खुला. दिन में ये 79,396 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.72% या 569 अंक चढ़कर 79,243 पर बंद हुआ. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 8 में बिकवाली रही. ये सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.

निफ्टी पहली बार 24,000 के ऊपर बंद

निफ्टी 23,881 पर खुला. निफ्टी 24,087 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. निफ्टी 0.74% या 176 अंक चढ़कर 24,044 पर बंद हुआ. इसके 35 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली रही. ये निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.

TOP GAINERS

  • अल्ट्राटेक सीमेंट (+5.45%)

  • LTI माइंडट्री (+3.58%)

  • ग्रासिम इंडस्ट्रीज (+3.24%)

  • NTPC (+3.19%)

  • विप्रो (+3.09%)

TOP LOSERS

  • L&T (-1.11%)

  • श्रीराम फाइनेंस (-0.97%)

  • आयशर मोटर्स (-0.58%)

  • डिवीज लैब्स (-0.49%)

  • HDFC बैंक (-0.30%)

ज्यादातर सेक्टर में तेजी

IT 2.03% चढ़ा. एनर्जी में 1.27% की तेजी दिखी. ऑयल एंड गैस 0.86% चढ़ा. वहीं निफ्टी बैंक में 0.11% की गिरावट दिखी.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,510 शेयर चढ़े और 2,388 शेयर टूटे. 110 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: रिकॉर्डतोड़ तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली, ये है मार्केट का पूरा हाल
2 Market Closing: बाजार में मजबूती कायम; निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग, मेटल, रियल्टी में खरीदारी
3 Market Closing: बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग; निफ्टी 92 अंक चढ़कर बंद, रियल्टी, बैंक में खरीदारी
4 Market Closing: बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद; निफ्टी 67 अंक चढ़ा, ऑटो, रियल्टी में खरीदारी
5 Market Closing: बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग; निफ्टी 76 अंक चढ़कर बंद, रियल्टी, IT में बड़ी खरीदारी