Market Closing: बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड; निफ्टी पहली बार 22,500 के पार बंद, IT और बैंक शेयरों में जोरदार खरीदारी

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुए हैं. निफ्टी मिडकैप-100 कुछ ठंडा दिखा, मगर निफ्टी स्मॉलकैप-100 में जोरदार तेजी जारी रही.

Source: Envato

यूं तो गुरुवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. निफ्टी में 80 अंक और सेंसेक्स में 354 अंक की तेजी रही. मगर ये बाजार की पूरी कहानी नहीं है. सच ये है कि निफ्टी और सेंसेक्स ऑल-टाइम-हाई पर बंद हुए हैं. निफ्टी ने 22,619 का नया शिखर भी छुआ.

गुरुवार को ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले थे. अमेरिकी बाजारों में बुधवार को ठंडा कारोबार हुआ था, जबकि एशियाई बाजार में मिलेजुले रुझान थे. इन ठंडे संकेतों के बावजूद बाजार हल्की बढ़त के साथ खुला. मगर सुबह 10 बजे बाजार में गिरावट शुरू हो गई. दोपहर करीब 1 बजे बाजार में रिकवरी आई, मगर ये शुरुआती ऊंचाई को नहीं छू पाया. आखिर में सेंसेक्स 350 और निफ्टी 80 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ.

मिडकैप शेयरों में कुछ मुनाफावसूली दिखी. निफ्टी मिडकैप-100 प्लैट बंद हुआ. मगर छोटे शेयरों तेजी जारी रही. निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.45% की तेजी दिखी.

बंधन बैंक 3.91% की 4.23% की तेजी के साथ 198 रुपये पर बंद हुआ. वेदांता का शेयर 3.92% चढ़कर 310 रुपये पर पहुंच गया. UPL 4.11% के उछाल के साथ 496 रुपये पर बंद हुआ.

वहीं डाबर इंडिया 4.47% की गिरावट के साथ 507 रुपये पर बंद हुआ. ICICI लोम्बार्ड 2.82% गिरकर 1,645 रुपये पर बंद हुआ.

मिडकैप, स्मॉलकैप में तेजी

निफ्टी मिडकैप 0.01% चढ़कर बंद हुआ.

TOP GAINERS

  • बंधन बैंक (+4.20%)

  • IPCA लेबोरेटरीज (+4.14%)

  • UPL (+4.11%)

  • PB फिनटेक (+2.88%)

  • AU स्मॉल फाइनेंस बैंक (+2.86%)

वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप में 0.45% की तेजी दिखी.

TOP GAINERS

  • उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (+6.56%)

  • CESC (+6.55%)

  • KEC इंटरनेशनल (+5.46%)

  • आवास फाइनेंसर्स (+4.62%)

  • PNB हाउसिंग फाइनेंस (+4.49%)

सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद

सेंसेक्स 74,413 पर खुला. कारोबार में ये 74,501 के नई शिखर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.47% या 350 अंक की तेजी के साथ 74,227 पर बंद हुआ. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली रही.

निफ्टी पहली बार 22,500 के पार बंद

निफ्टी 22,592 पर खुला. ये 22,619 के नई शिखर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.36% या 80 अंक चढ़कर 22,514 पर बंद हुआ. इसके 31 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • HDFC बैंक (+3.15%)

  • टाइटन (+1.95 %)

  • टेक महिंद्रा (+1.83%)

  • आयशर मोटर्स (+1.80%)

  • एशियन पेंट्स (+1.80 %)

TOP LOSERS

  • ONGC (-2.12%)

  • अदाणी पोर्ट्स (-2.00%)

  • श्रीराम फाइनेंस (-1.80%)

  • BPCL (-1.72%)

  • भारती एयरटेल (-1.48%)

मिला-जुला सेक्टोरल कारोबार

बैंक निफ्टी 0.92%, ऑटो 0.45% चढ़ा. IT में सबसे ज्यादा 1.08% की तेजी आई. ऑयल एंड गैस शेयर 1.37% गिरे.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,451 शेयर चढ़े और 1,397 शेयर टूटे. 99 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.