Market Closing: गिरावट के साथ बाजार बंद, निफ्टी 19,700 के नीचे; FMCG, मेटल फिसले

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बावजूद बाजार पर दबाव रहा. सेंसेक्स 140 अंक या 0.21% फिसलकर 65,655 पर और निफ्टी 38 अंक या 0.19% गिरकर 19,694 पर बंद हुआ.

Source: BQ Prime हिंदी

भारतीय शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए. बाजार की शुरुआत सपाट रही. अच्छे ग्लोबल संकेतों के बावजूद बाजार दबाव में नजर आए. एशिया के ज्यादातर बाजार हरे निशान में थे, डाओ और नैस्डेक फ्यूचर्स में भी हरे निशान में कारोबार हो रहा था.

पहले हाफ में बाजार ने रिकवरी की कोशिश की, लेकिन दबाव भी साफ नजर आया. दूसरे हाफ में दायरे में कारोबार के बीच बाजार लाल निशान पर बंद हुए. सेंसेक्स दिनभर करीब 300 अंक और निफ्टी लगभग 90 अंक के बीच कारोबार करता रहा.

FTSE ग्लोबल इक्विटी इंडेक्स में मैनकाइंड फार्मा, नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट, आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी, IKIO लाइटिंग को एंट्री मिली. बड़ा प्रोजेक्ट मिलने से टैल्ब्रोस ऑटोमोटिव रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. इन सब इंट्राडे खबरों के बीच भारतीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 66,000 के नीचे बंद

सेंसेक्स सपाट होकर 65,788 पर खुला. दिन में इसने 65,844 का ऊपरी स्तर और 65,548 का निचला स्तर भी छुआ. दिनभर करीब 300 अंक के बीच कारोबार करता सेंसेक्स आखिर में 0.21% या 140 अंक फिसलकर 65,655 पर बंद हुआ. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही.

Source: BQ Prime

निफ्टी 19,700 के नीचे फिसला

निफ्टी की एकदम सपाट रही और ये 19,731 पर खुला. बाजार में मामूली उतार-चढ़ाव के बीच ये हरे निशान पर भी पहुंचा और 19,756 का इंट्राडे हाई बनाया. दिनभर करीब करीब 90 अंक के बीच कारोबार करता निफ्टी आखिर में 0.19% या 38 अंक फिसलकर 19,694 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 27 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • डिवीज लैब (+2%)

  • भारती एयरटेल (+1.49%)

  • HCL टेक (+1.24%)

  • विप्रो (+1.21%)

  • ONGC (+0.76%)

TOP LOSERS

  • अदाणी एंटरप्राइजेज (-2.67%)

  • बजाज फाइनेंस (-2.11%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (-2.04%)

  • SBI लाइफ (-2.03%)

  • अल्ट्राटेक सीमेंट (-1.47%)

Source: BQ Prime

अधिकतर सेक्टर फिसले

IT सेक्टर सबसे ज्यादा 0.6% चढ़ा. वहीं, ऑटो में 0.76%, मीडिया में 0.6% और मेटल में 0.48% की गिरावट रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

BSE सेंसेक्स में 1,882 शेयरों में खरीदारी और 1,932 शेयरों में बिकवाली रही. 166 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.