Market Closing: 2023 में बाजार का सबसे शानदार दिन और सबसे शानदार हफ्ता, निफ्टी 50 समेत तमाम सेक्टर नई ऊंचाई पर

निफ्टी 50 ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया. निफ्टी 50 के 15 शेयर 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंचे.

Source: Canva

28 नवंबर से 1 दिसंबर का कारोबारी हफ्ता भारतीय शेयर बाजार के लिए शानदार रिकॉर्ड बनाने वाला रहा है. बाजार चारों दिन चढ़ा है. लगातार पांचवें हफ्ते बाजार में तेजी के चलते निफ्टी 20,291.95 की नई ऊंचाई पर पहुंचा. मिडकैप-स्मॉलकैप ने भी नया रिकॉर्ड हाई बनाया. इस हफ्ते लिस्ट हुए 5 IPO में से 4 शानदार प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए, जिसमें टाटा टेक की लिस्टिंग तो इस साल की सबसे शानदार प्रीमियम वाली रही. शेयर बाजार की दिवाली निवेशकों को इस हफ्ते मिली.

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में शानदार तेजी नजर आई. निफ्टी 20,200 के लेवल के करीब खुला और शुरुआती कारोबार में ही नई ऊंचाई पर पहुंच गया. सेंसेक्स भी 67,000 के लेवल के ऊपर कारोबार करता रहा.

इस तेजी में अधिकतर सेक्टरों ने योगदान दिया. निफ्टी एनर्जी, निफ्टी रियल्टी, निफ्टी PSE नई ऊंचाई पर पहुंच गए.

हालांकि, मासिक आधार पर ऑटो बिक्री के आंकड़े मिले-जुले नजर आए, जिसके चलते रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद निफ्टी ऑटो लाल निशान पर कारोबार करता नजर आया.

इस बीच बायबैक शुरू होने से TCS में तेजी रही, ये बायबैक 7 दिसंबर को बंद होगा. बीते दिन, HAL को बड़ा ऑर्डर मिलने से डिफेंस शेयर मजबूत हुए. भारती एयरटेल में भारती टेलीकॉम ने 1.35% हिस्सेदारी खरीदी है. फ्लेयर राइटिंग का शेयर करीब 65% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ, हालांकि कुछ ही देर में 10% की गिरावट के साथ इसमें लोअर सर्किट भी लग गया.

Also Read: ऑल टाइम हाई पर निफ्टी, 15 सितंबर के बाद बनाया नया रिकॉर्ड

सेंसेक्स 67,500 के करीब बंद

सेंसेक्स की शुरुआत शानदार रही और ये 67,181 पर खुला. दिन में इसने 67,557 के ऊपरी स्तर को भी छुआ. आखिर में ये 0.74% या 493 अंक चढ़कर 67,481 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली रही.

Source: BQ Money

निफ्टी की रिकॉर्ड हाई क्लोजिंग

निफ्टी शानदार मजबूती के साथ 20,194 पर खुला. आखिर में ये 0.67% या 135 अंक चढ़कर 20,267.90 के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ. इसके 29 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • ITC (+3.21%)

  • NTPC (+2.93%)

  • एक्सिस बैंक (+2.83%)

  • L&T (+2.62%)

  • ब्रिटानिया (+2.43%)

TOP LOSERS

  • हीरो मोटोकॉर्प (-1.55%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (-1.35%)

  • विप्रो (-1.31%)

  • HDFC लाइफ (-1.25%)

  • SBI लाइफ (-0.81%)

Source: BQ Money

अधिकतर सेक्टर चढ़े

बैंक निफ्टी 0.75%, प्राइवेट बैंक 0.61% और PSU बैंक 1.86% चढ़े. साथ ही FMCG 1.58% उछला. मीडिया में 2.57% और मेटल में 0.99% की मजबूती रही. निफ्टी एनर्जी 29,800.7, निफ्टी रियल्टी 732.05, निफ्टी PSE 6,974.4 की नई ऊंचाई पर पहुंच गए.

निफ्टी ऑटो ने 17,644.75 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया, हालांकि ये 0.36% गिरकर बंद हुआ.

मिडकैप, स्मॉलकैप का रिकॉर्ड हाई

निफ्टी मिडकैप100 ने 43,469.30 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया. ये 1.1% चढ़ा और इसके 66 शेयरों में खरीदारी रही. इसके साथ ही, निफ्टी स्मॉलकैप100 ने 14,305.10 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया. ये 0.48% चढ़ा और इसके 55 शेयरों में खरीदारी रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

BSE सेंसेक्स में 2,133 शेयरों में खरीदारी और 1,606 में बिकवाली रही. 133 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

इस हफ्ते इन सेक्टरों ने बनाया पैसा

निफ्टी मीडिया 3.16% चढ़ा. इसके साथ ही मेटल, रियल्टी और ऑटो में 2.5% से ज्यादा की बढ़त रही. हालांकि IT सेक्टर इस हफ्ते 1.7% की सबसे कम मजबूती के साथ बंद हुआ.

लगातार पांचवें हफ्ते चढ़ा बाजार

निफ्टी इंडेक्स लगातार पांचवें हफ्ते हरे निशान पर बंद हुआ. 0.96%, 1.01%, 1.58% और 0.32% के बाद इस हफ्ते निफ्टी करीब 2.4% मजबूत हुआ. इस साल में पहली बार निफ्टी लगातार 5 हफ्ते चढ़ा है.