Market Closing: बाजार में बड़ी गिरावट; सेंसेक्स 800 से ज्यादा अंक गिरकर बंद, FMCG सेक्टर सबसे ज्यादा लुढ़का

बाजार तेजी के साथ खुला, लेकिन शुरुआती घंटे में ही गिरावट आ गई और आखिर तक बाजार इस गिरावट से रिकवर नहीं हो पाया.

Source: Canva

मंगलवार को शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 801 और निफ्टी 215 अंक गिरकर बंद हुए. दरअसल बजट से पहले ट्रेडर और निवेशक कुछ सतर्क नजर आ रहे हैं. अच्छे ग्लोबल संकेतों के बावजूद बाजार शुरुआती कारोबार में ही गिर गया. दिन में बाजार ने गिरावट से उबरने की कोशिश की, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली. सुबह 11 बजे के बाद लगातार लाल निशान में कारोबार करता रहा. बाजार बंद होने तक रिकवर नहीं कर सका.

बाजार पर खराब नतीजों का भी साया रहा. उम्मीद से कमजोर नतीजों के चलते ITC का शेयर 2.57% गिरकर 438 रुपये पर बंद हुआ. बजाज फाइनेंस के शेयर में भी मंगलवार को बड़ी गिरावट देखी गई. कंपनी का शेयर 5.10% गिरकर 6,825 रुपये पर बंद हुआ. इसके नतीजे भी बाजार को पसंद नहीं आए.

अच्छे नतीजों के दम पर एसेट मैनेजमेंट कंपनी UTI का शेयर मंगलवार को 11% से ज्यादा चढ़कर 965 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. हालांकि आखिर में कंपनी का शेयर 3.60% चढ़कर 898 रुपये पर बंद हुआ.

सेंसेक्स 71,200 के नीचे बंद

सेंसेक्स तेजी के साथ 72,000 पर खुला. हालांकि बाद में जल्दी गिरावट आई और ये 71,075 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 1.11% या 801 अंक की गिरावट के साथ 71,140 पर बंद हुआ. इसके 6 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली रही.

निफ्टी 21,600 के नीचे बंद

निफ्टी की भी तेजी के साथ 21,776 से शुरुआत हुई. लेकिन शुरुआती घंटे में ही गिरावट आई और दिन में ये 21,502 के निचले स्तर तक पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.99% या 215 अंक गिरकर 21,522 पर बंद हुआ. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 37 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • टाटा मोटर्स (+2.84%)

  • BPCL (+2.04%)

  • EICHER मोटर्स (+1.05%)

  • अदाणी एंटरप्राइजेज (+1.02%)

  • ग्रासिम (+0.93%)

TOP LOSERS

  • बजाज फाइनेंस (-5.10%)

  • अल्ट्रा टेक सीमेंट (-3.10%)

  • टाइटन (-3.04%)

  • बजाज फिन्सर्व (-2.80%)

  • रिलायंस (-2.69%)

मिडकैप गिरा, स्मॉलकैप चढ़ा

मंगलवार को निफ्टी मिडकैप में 0.39% की गिरावट आई.

TOP LOSERS

  • कोरोमंडल इंटरनेशनल (-7.70%)

  • ट्यूब इंवेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया (-5.49%)

  • IPCA लेबोरेटरीज (-3.05%)

  • परसिस्टेंट सिस्टम्स (-2.97%)

  • भारत फोर्ज (-2.87%)

वहीं निफ्टी स्मॉलकैप में 0.23% की तेजी आई.

TOP GAINERS

  • IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स (+12.84%)

  • अपार इंडस्ट्रीज (+6.01%)

  • एंजल वन (+5.21%)

  • डेटा पार्टनर्स इंडिया (+4.59%)

  • बिड़ला कॉरपोरेशन (+3.80%)

ज्यादातर सेक्टर गिरे

FMCG सेक्टर में 1.02% की गिरावट आई. बैंक 0.16%, ऑटो 0.26% गिरा. फार्मा में 0.87% की गिरावट देखने को मिली. PSU बैंक 0.96% और रियल्टी 0.38% चढ़ा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,961 शेयर चढ़े और 1,853 शेयर टूटे. 93 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.