Market Closing: बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद; सेंसेक्स 354 अंक गिरा, निफ्टी 21,800 के नीचे बंद

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बावजूद बाजार सपाट खुले. दोपहर 2 बजे के बाद गिरावट आई. आखिर में बाजार हल्की गिरावट के साथ ही बंद हुए.

Source: Canva

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुए. भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत अच्छे थे. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए. एशियाई बाजारों की शुरुआत मिलीजुली थी. अच्छे संकेतों के बावजूद बाजार की शुरुआत सपाट रही. दिन में इसने छलांग लगाने की कोशिश की, मगर हर बार औंधे मुंह गिर गया. दोपहर 2 बजे के बाद मुनाफावसूली कुछ बढ़ गई और आखिर में भी बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ.

लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) सोमवार को 1,000 रुपये के पार निकला, हालांकि आखिर में 5.3% चढ़कर 996 रुपये पर बंद हुआ.

वहीं शानदार तिमाही नतीजों के बाद इंटरग्लोब एविएशन का शेयर 1.79% की तेजी के साथ 3,183 रुपये पर बंद हुआ. इंट्राडे में शेयर 5.53% चढ़कर 3,300 के उच्चतम स्तर तक चला गया था. अच्छे नतीजों के दम पर टाटा मोटर्स का शेयर सोमवार को 5.8% उछलकर 929.75 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ.

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के शेयर में बाजार खुलते ही 10% की गिरावट नजर आई और शेयर लोअर सर्किट पर लॉक हो गया. ये शेयर 10% की गिरावट के साथ 438 रुपये पर बंद हुआ.

सेंसेक्स 71,700 के करीब बंद

सेंसेक्स सपाट होकर 72,269 पर खुला. दिन में गिरावट के साथ ये 71,602 रुपये पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.49% या 354 अंक की गिरावट के साथ 71,731 पर बंद हुआ. इसके 8 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली रही.

निफ्टी 21,800 के नीचे बंद

निफ्टी की 21,921 से शुरुआत हुई. दिन में ये 21,727 के रिकॉर्ड निचले स्तर तक पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.38% या 82 अंक गिरकर 21,772 पर बंद हुआ. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 23 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • टाटा मोटर्स (+5.80%)

  • कोल इंडिया (+5.12%)

  • BPCL (+3.14%)

  • सन फार्मा (+3.06%)

  • सिप्ला (+2.85%)

TOP LOSERS

  • UPL (-10.92%)

  • बजाज फाइनेंस (-3.24%)

  • भारती एयरटेल (-3.23%)

  • HDFC लाइफ (-2.68%)

  • ग्रासिम (-2.59%)

कुछ सेक्टर चढ़े, कुछ गिरे

निफ्टी बैंक 0.32% गिरा. निफ्टी ऑटो 1.21 % चढ़ा. FMCG में 0.76% की गिरावट आई. फार्मा 1.79% चढ़ा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,817 शेयर चढ़े और 2,136 शेयर टूटे. 144 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.