PRE-BUDGET MARKET RALLY: बाजार शानदार तेजी के साथ बंद; सेंसेक्स 612, निफ्टी 203 अंक चढ़ा, फार्मा शेयरों में बड़ा उछाल

शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुले. लेकिन सुबह 10 बजे के बाद इसमें लगातार तेजी देखने को मिली और आखिर में सेंसेक्स और निफ्टी अच्छी तेजी के साथ ही बंद हुए.

Source: Canva

बजट से पहले बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स 612 और निफ्टी 203 अंक चढ़कर बंद हुआ. हालांकि भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत अच्छे नहीं थे. मंगलवार को भारतीय बाजार भी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे. ऐसे में हमारे बाजारों की शुरुआत खराब थी.लेकिन सुबह 10 बजे के बाद इसमें लगातार तेजी देखने को मिली. और आखिर में सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ ही बंद हुए.

नतीजों के बाद डॉ रेड्डीज का शेयर 4.78% की तेजी के साथ 6,120 रुपये पर बंद हुआ. टाटा मोटर्स का शेयर 3.02% की तेजी के साथ 885 रुपये पर बंद हुआ. इंट्राडे में ये 896.5 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था.

सेंसेक्स 71,700 के ऊपर बंद

सेंसेक्स गिरावट के साथ 70,846 पर खुला. हालांकि दिन में तेजी आई और ये 71,851 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.86% या 612 अंक की तेजी के साथ 71,752 पर बंद हुआ. इसके 28 शेयरों में खरीदारी और 2 में बिकवाली रही.

निफ्टी 21,700 के ऊपर बंद

निफ्टी की भी कमजोरी के साथ 21,487 से शुरुआत हुई. दिन में ये 21,741 के ऊपरी स्तर तक पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.95% या 203 अंक चढ़कर 21,726 पर बंद हुआ. इसके 46 शेयरों में खरीदारी और 4 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • डॉ रेड्डीज (+4.78%)

  • EICHER मोटर्स (+3.69%)

  • सन फार्मा (+3.15%)

  • टाटा मोटर्स (+3.02%)

  • डिवीज लैब (+2.99%)

TOP LOSERS

  • L&T (-4.22%)

  • टाइटन (-1.03%)

  • BPCL (-0.39%)

  • टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (-0.35%)

सभी सेक्टर्स चढ़े

निफ्टी बैंक 1.39% और निफ्टी ऑटो 1.85% चढ़ा. फार्मा में सबसे ज्यादा 2.68% की तेजी आई. PSU बैंक में 2.27% और रियल्टी में 2.28% की बढ़ोतरी हुई.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,411 शेयर चढ़े और 1,411 शेयर टूटे. 92 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.