Market Closing: बाजार में कोहराम; निफ्टी 1379 अंक टूटा, PSU कंपनियों, बैंकों के शेयर 20% तक लुढ़के

बाजार भारी गिरावट के साथ खुला. जैसे-जैसे चुनाव के रुझान आते रहे, वैसे-वैसे बाजार की बिकवाली बढ़ती गई. आखिर में सेंसेक्स 4,390 और निफ्टी 1,379 अंक गिरकर बंद हुआ.

Source: Canva

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के दिन बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. दरअसल, रिजल्ट में NDA को उम्मीद से कम सीटें मिलने से बाजार निराश दिखा. PSU कंपनियों और सरकारी बैंकों के शेयर बुरी तरह टूटे. इनके शेयर 20 से 25 परसेंट तक टूटे. सबसे बुरा हाल डिफेंस और रेलवे से जुड़े शेयरों का था. रेलवे के ज्यादातर 12 से 20 परसेंट गिरकर बंद हुए.

बाजार में हैविवेट्स से ज्यादा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट दिखी. निफ्टी मिडकैप-100 पौने 8 परसेंट और निफ्टी स्मॉलकैप-100 इंडेक्स सवा 8 परसेंट गिरकर बंद हुआ.

बाजार ने कई बार रिकवरी दिखाने की कोशिश की, निचले स्तरों से सेंसेक्स करीब 1800 अंक और निफ्टी करीब 600 अंक रिकवर भी हुआ मगर बाजार की गिरावट की विकरालता के सामने ये नाकाफी था. आखिर में सेंसेक्स 4,390 और निफ्टी 1,379 अंक गिरकर बंद हुआ.

इस गिरावट में सिर्फ निफ्टी 50 शेयरों का मार्केट कैप 10.2 लाख करोड़ रुपये साफ हो गया और BSE यानी पूरे शेयर बाजार का मार्केट कैप 40 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गया

PSU बैंक के शेयरों में काफी खून-खराबा हुआ. SBI, PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक के शेयर 13 से 16% टूटे.

इसके अलावा PSE शेयरों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली. BHEL, HAL, BPCL के शेयर बुरी तरह पिटे. इनमें 20% तक की गिरावट आई.

मिडकैप, स्मॉलकैप गिरा

निफ्टी मिडकैप-100 में 7.88% की गिरावट

TOP LOSERS

  • कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (-19.43%)

  • BHEL (-18.88%)

  • SAIL (-18.85%)

  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (-17.65%)

  • वोडाफोन आइडिया (-16.87%)

वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 8.23% की गिरावट दिखी

TOP LOSERS

  • HUDCO (-19.99%)

  • J&K बैंक (-19.99%)

  • HFCL (-19.85%)

  • टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (-19.60%)

  • हिंदुस्तान कॉपर (-18.49%)

सेंसेक्स 72,100 के नीचे बंद

सेंसेक्स 76,286 पर खुला. दिन में ये 70,234 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 5.74% या 4,390 अंक गिरकर 72,079 पर बंद हुआ. इसके 6 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली रही.

निफ्टी 21,900 के नीचे बंद

निफ्टी 23,179 पर खुला. दिन में ये 21,281 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में 5.93% या 1,379 अंक गिरकर 21,884.5 पर बंद हुआ. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 37 में बिकवाली रही.

TOP LOSERS

  • ONGC (-16.23%)

  • NTPC (-14.52%)

  • कोल इंडिया (-13.54%)

  • SBI (-13.37%)

  • L&T (-12.37%)

TOP GAINERS

  • हिंदुस्तान यूनिलीवर (+5.78%)

  • ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (+3.33%)

  • नेस्ले इंडिया (+3.27%)

  • हीरो मोटोकॉर्प (+3.16%)

  • टाटा कंज्यूमर (+1.68%)

सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. PSU बैंक 15.14% टूटा. एनर्जी में 12.47% की गिरावट आई. ऑयल और गैस 11.8% गिरा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 495 शेयर चढ़े और 3,342 शेयर टूटे. 97 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: बाजार सपाट; सीमित दायरे में हुआ कारोबार; निफ्टी 18 अंक गिरकर बंद, PSU बैंक, ऑटो में बिकवाली
2 Market Closing: बाजार में दमदार तेजी जारी, सेंसेक्स, निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग; IT, ऑटो, फाइनेंस में खरीदारी
3 Market Closing: बाजार में बढ़त; निफ्टी 37 अंक चढ़कर बंद, ऑटो, FMCG में खरीदारी
4 Market Closing: बाजार में उतार-चढ़ाव; निफ्टी बैंक में 3 दिन की तेजी पर लगा ब्रेक, निफ्टी 66 अंक गिरकर बंद
5 Market Closing: दिनभर सीमित दायरे में हुआ कारोबार; निफ्टी सपाट बंद, रियल्टी ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी