Market Closing: वीकली एक्सपायरी पर बाजार में तेज गिरावट; निफ्टी 152 अंक गिरकर बंद, ऑयल और गैस शेयरों में बिकवाली

बाजार तेजी के साथ खुला. दोपहर 1.30 बजे तक तेजी बनी रही. लेकिन एक झटके में बाजार तेजी से गिरा और मुनाफावसूली का दबाव बना रहा. आखिर में सेंसेक्स 332 और निफ्टी 152 अंक गिरकर बंद हुआ.

Source: Canva

शेयर बाजार वीकली एक्सपायरी के दिन तेज गिरावट के साथ बंद हुआ. गुरुवार को ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे थे. बुधवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट रही थी, जबकि गुरुवार की सुबह एशियाई बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा था. मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच हमारे बाजार तेजी के साथ खुले. दोपहर 1.30 बजे तक तेजी बनी रही. लेकिन एक झटके में बाजार तेजी से गिरा और मुनाफावसूली का दबाव बना रहा.

बाजार में अचानक आई इस गिरावट के बारे में ट्रेडर्स को भी ज्यादा जानकारी नहीं है, मगर माना जा रहा है कि ईरान और इजराइल के बीच तनाव बढ़ने की आशंका है और बाजार इसी की आशंका से डर गया है. इस डर से सेंसेक्स दिन के ऊपरी स्तरों से 984 अंक और निफ्टी 331 अंक टूटा. आखिर में सेंसेक्स 454 और निफ्टी 152 अंक गिरकर बंद हुआ.

नेस्ले इंडिया का शेयर करीब 3% की गिरावट के साथ 2,471 रुपये पर बंद हुआ. इंट्राडे में 5% से ज्यादा की गिरावट आई थी. दरअसल एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि शिशुओं को दिए जाने वाले के सेरेलैक में एक सीमा से ज्यादा चीनी है और ये प्रोडक्ट पूरी दुनिया में बेचे जा रहे हैं. खासतौर पर विकासशील देशों में जिसमें भारत भी शामिल है. इसी वजह से कंपनी के शेयर में गिरावट आई.

वहीं IGL का शेयर 4.71% गिरकर 441 रुपये पर बंद हुआ. महानगर गैस 3.66% की गिरावट के साथ 1,411 रुपये पर बंद हुआ.

वोडाफोन आइडिया का शेयर 1.93% चढ़कर 13 रुपये पर पहुंचा. कंपनी शेयरों में ये उछाल 18,000 करोड़ रुपये का FPO खुलने के बाद आया है.

टेलीकॉम सेक्टर की प्रॉक्सी इंडस टावर्स के शेयर में भी तेजी देखने को मिली. क्योंकि वोडाफोन आइडिया के रिवाइवल से इस कंपनी को सबसे ज्यादा फायदा होगा. कंपनी का शेयर 4.24% के उछाल के साथ 346 रुपये पर बंद हुआ.

MCX इंडिया 4.67% की तेजी के साथ 3,920 रुपये पर बंद हुआ.

मिडकैप, स्मॉलकैप गिरा

निफ्टी मिडकैप 0.49% गिरकर बंद हुआ.

TOP LOSERS

  • IGL (-4.71%)

  • ओबेरॉय रियल्टी (-3.88%)

  • मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट (-3.78%)

  • अशोक लेलैंड (-3.58%)

  • नाइका (-3.34%)

वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप में 0.28% की गिरावट दिखी.

TOP LOSERS

  • महानगर गैस (-3.66%)

  • CEAT (-3.61%)

  • NHPC (-3.02%)

  • स्वान एनर्जी (-2.66%)

  • आरती इंडस्ट्रीज (-2.52%)

सेंसेक्स 72,500 के नीचे बंद

सेंसेक्स 73,183 पर खुला. कारोबार में ये 72,365 के निचले स्तर पर पहुंचा. सेंसेक्स 0.62% या 454 अंक गिरकर 72,489 पर बंद हुआ. इसके 7 शेयरों में खरीदारी और 23 में बिकवाली रही.

निफ्टी 22,100 के नीचे बंद

निफ्टी 22,212 पर खुला. ये 21,961 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.69% या 152 अंक की गिरावट के साथ 21,996 पर बंद हुआ. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 36 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • भारती एयरटेल (+4.03%)

  • पावर ग्रिड (+2.57%)

  • बजाज ऑटो (+1.61%)

  • हिंडाल्को (+1.20%)

  • इंफोसिस (+1.06%)

TOP LOSERS

  • अपोलो हॉस्पिटल (-3.71%)

  • नेस्ले इंडिया (-2.95%)

  • टाइटन (-2.94%)

  • ONGC (-2.88%)

  • एक्सिस बैंक (-2.48%)

ज्यादातर सेक्टर गिरावट के साथ बंद

बैंक निफ्टी 0.87%, ऑटो 0.84% गिरा. हेल्थकेयर इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.75% की गिरावट आई. ऑयल और गैस शेयर 1.10% गिरे.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,869 शेयर चढ़े और 1,927 शेयर टूटे. 133 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 203 अंक चढ़कर बंद, IT, रियल्टी में खरीदारी
2 Market Closing: बाजार में तेजी; निफ्टी 114 अंक चढ़कर बंद, मेटल, ऑटो में खरीदारी
3 Market Closing: बाजार में कोहराम; निफ्टी 345 अंक गिरकर बंद, ऑयल और गैस, एनर्जी में भारी बिकवाली
4 Market Closing: बाजार में गिरावट; निफ्टी 140 अंक गिरकर बंद, रियल्टी, मेटल में बिकवाली
5 Market Closing: बाजार में बड़ी गिरावट, निफ्टी 172 अंक गिरकर बंद, IT, इंफ्रा में बिकवाली