Market Closing: कमजोर शुरुआत के बाद निफ्टी सपाट बंद, ऑयल और गैस, ऑटो में हुई कुछ खरीदारी

बाजार गिरावट के साथ खुला. दिन में बाजार ने उभरने की कोशिश की. लेकिन करीब डेढ़ बजे फिर बिकवाली शुरू हो गई. आखिर में सेंसेक्स 45 अंक गिरकर और निफ्टी बिल्कुल फ्लैट बंद हुआ.

Source: Envato

शेयर बाजार बुधवार को सपाट होकर बंद हुआ. बहुत कम ऐसा फ्लैट कारोबार देखने को मिलता है. निफ्टी ठीक मंगलवार के स्तरों पर ही बंद हुआ.

दरअसल ग्लोबल मार्केट से भी भारतीय बाजार के लिए कमजोर सुस्त थे. मंगलवार को अमेरिका में ठंडा कारोबार हुआ, वहीं बुधवार की सुबह एशियाई बाजारों में भी कमजोरी बनी रही. इसका असर हम पर भी पड़ा. हमारे बाजार भी गिरावट के साथ खुले. दिन में बाजार ने उबरने की कोशिश की, लेकिन करीब डेढ़ बजे फिर बिकवाली शुरू हो गई. आखिर में सेंसेक्स 45 अंक गिरकर और निफ्टी बिल्कुल फ्लैट बंद हुआ.

कमजोर ग्लोबल संकेतों के अलावा बाजार में चुनाव को लेकर भी अनिश्चित्ता है. नतीजों से पहले बाजार में घबराहट है. इससे भी बाजार में मुनाफावसूली को हवा मिल रही है.

अच्छे Q4 नतीजों के बाद भारत फोर्ज 15.97% चढ़कर 1,426 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. पावर फाइनेंसर्स के शेयरों में भी रिकवरी देखने को मिली. REC 5.38% की तेजी के साथ 534 रुपये पर पहुंच गया. PFC 4.53% चढ़कर 441 रुपये पर बंद हुआ.

खराब रिजल्ट और ब्रोकरेजेज की रिपोर्ट की वजह से वोल्टास 5.21% गिरकर 1,317 रुपये पर बंद हुआ. पिडिलाइट अनुमान से कमजोर नतीजों के बाद 4.61% की गिरावट के साथ 2,814 रुपये पर पहुंच गया.

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़ा

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.73% की तेजी

TOP GAINERS

  • भारत फोर्ज (+15.97%)

  • मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (+5.15%)

  • प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स (+4.51%)

  • बायोकॉन (+4.25%)

  • इंद्रप्रस्थ गैस (+3.58%)

वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.57% की तेजी दिखी

TOP GAINERS

  • हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (+7.31%)

  • सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज (+6.77%)

  • क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स (+6.16%)

  • NBCC इंडिया (+5.75%)

  • टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (+5.00%)

सेंसेक्स 73,500 के नीचे बंद

सेंसेक्स 73,225 पर खुला. कारोबार में ये 73,074 के निचले स्तर पर पहुंचा. सेंसेक्स 0.06% या 45 अंक गिरकर 73,466 पर बंद हुआ. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली रही.

निफ्टी 22,300 के करीब बंद

निफ्टी 22,231 पर खुला. ये 22,185 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी बिल्कुल फ्लैट 22,302.5 पर बंद हुआ. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

TOP GAINERS

  • BPCL (+2.78%)

  • हीरो मोटोकॉर्प (+2.49%)

  • टाटा मोटर्स (+2.48%)

  • हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (+2.21%)

  • कोल इंडिया (+2.09%)

TOP LOSERS

  • डॉ रेड्डीज (-3.27%)

  • एशियन पेंट्स (-2.21%)

  • ग्रासिम इंडस्ट्रीज (-2.07%)

  • अल्ट्राटेक सीमेंट (-1.78%)

  • HDFC बैंक (-1.50%)

ज्यादातर सेक्टर तेजी के साथ बंद

ऑयल और गैस में सबसे ज्यादा 1.7% की तेजी आई. ऑटो शेयर 1.56% चढ़े. एनर्जी 1.54% और मेटल 1.48% चढ़े. वहीं निफ्टी बैंक में 0.55% की गिरावट आई.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,133 शेयर चढ़े और 1,661 शेयर टूटे. 132 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: पांच दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक; निफ्टी 98 अंक चढ़कर बंद, मेटल, ऑयल और गैस में खरीदारी
2 Market Closing: बाजार में गिरावट; निफ्टी 140 अंक गिरकर बंद, रियल्टी, मेटल में बिकवाली
3 Market Closing: बाजार में सपाट कारोबार; निफ्टी 33 अंक गिरकर बंद, PSU बैंक में भारी बिकवाली
4 Market Closing: बाजार में बड़ी गिरावट, निफ्टी 172 अंक गिरकर बंद, IT, इंफ्रा में बिकवाली
5 Market Closing: बाजार में तेजी; निफ्टी 43 अंक चढ़कर बंद, ऑटो, मेटल शेयरों में खरीदारी