मंगलवार को शेयर बाजार में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी देखने को मिली. दरअसल आज सुबह ग्लोबल संकेत बेहद खराब थे. अमेरिकी बाजार सोमवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे. एशियाई बाजार भी लाल निशान में रहे. हालांकि डाओ फ्यूचर्स में सुबह अच्छी तेजी थी. मगर बाजार इसे नजरअंदाज करते हुए तेज गिरावट के साथ खुला. हालांकि शुरुआती कारोबार में ही बाजार में रिकवरी शुरू हो गई.
सुबह 11 बजे तक बाजार हरे निशान में आ गया. इसके बाद दिनभर एक बेहद छोटे दायरे में ऊपर-नीचे होता रहा. दोपहर 1.30 बजे के बाद बाजार में रिकवरी तेज हो गई. आखिर में निफ्टी 38 अंक चढ़कर और सेंसेक्स 13 गिरकर बंद हुआ.
बाजार में इस रिकवरी के कई कारण हैं. बाजार में विदेशी निवेशक लौट रहे हैं. FIIs की बिकवाली काफी कम हो गई है. सोमवार को उन्होंने सिर्फ 485 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी. दरअसल ट्रंप टैरिफ की वजह से अमेरिका में मंदी की आशंका है. निवेशक अब भारतीय बाजार का रुख कर रहे हैं.
वहीं डॉलर इंडेक्स में गिरावट है, जिसकी वजह से रुपया मजबूत हुआ है. अमेरिकी बॉन्ड यील्ड भी लगातार घट रही है. इससे विदेशी निवेशकों में इसका आकर्षण कम हो गया है. इसके अलावा निवेशकों का मानना है कि बाजार बॉटम आउट हो चुका है. बाजार में हर गिरावट पर खरीदारी देखने को मिल रही है. अब HNIs और रिटेल निवेशक भारतीय बाजार में निवेश कर रहे हैं.
बाजार में आज रियल्टी में भारी गिरावट देखने को मिली. निफ्टी रियल्टी 3% से ज्यादा टूटा. मैक्रोटेक डेवलपर्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, DLF चढ़े. मिडकैप में आधे परसेंट से ज्यादा की तेजी रही. वहीं स्मॉलकैप करीब एक परसेंट से ज्यादा चढ़ा.
सेंसेक्स 74,200 के नीचे बंद
सेंसेक्स 73,744 पर खुला. दिन में ये 73,664 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.02% या 13 अंक गिरकर 74,102 अंक पर बंद हुआ.
निफ्टी 22,400 के पार बंद
निफ्टी 22,346 पर खुला. दिन में ये 22,315 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.17% या 38 अंक चढ़कर 22,498 पर बंद हुआ. इसके 33 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली रही.
TOP GAINERS
ट्रेंट (+4.13%)
BPCL (+3.02%)
सन फार्मा (+2.82%)
BEL (+2.49%)
ICICI बैंक (+2.41%)
TOP LOSERS
इंडसइंड बैंक (-27.06%)
इंफोसिस (-2.02%)
बजाज फिनसर्व (-1.75%)
M&M (-1.66%)
पावरग्रिड (-1.35%)
सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार
सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला. रियल्टी 3.63% चढ़ा. ऑयल एंड गैस में 1.21% की तेजी दिखी. वहीं निफ्टी बैंक 0.75% गिरा. IT में 0.65% की गिरावट रही.
ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,466 शेयर चढ़े और 2,506 शेयर टूटे. 119 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.