Market Closing: दबाव बरकरार, लगातार तीसरे दिन फिसला बाजार; निफ्टी 44 अंक गिरकर बंद, रियल्टी, PSU बैंक में बिकवाली

बाजार पर चुनाव के नतीजों से जुड़ी अनिश्चित्ता को लेकर दबाव बरकरार है. इसके अलावा FIIs ने भी फिर से बिकवाली शुरू कर दी है.

Source: Canva

शेयर बाजार मंगलवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत बिल्कुल न्यूट्रल थे, मगर FIIs की बिकवाली का दबाव था, ऐसे में हमारे बाजार हल्की बढ़त के साथ खुले. लेकिन शुरुआती कारोबार से ही बाजार पर दबाव महसूस होने लगा, जो दिनभर कायम रहा. सेंसेक्स, निफ्टी ने भी दोपहर बारह बजे के बाद हथियार डाल दिए. दोपहर 2.30 बजे के बाद गिरावट बढ़ी. आखिर में सेंसेक्स 220 और निफ्टी 44 अंक गिरकर बंद हुआ.

दरअसल, बाजार पर चुनाव के नतीजों को लेकर अनिश्चित्ता का दबाव बरकरार है. इसके अलावा FIIs ने फिर से बिकवाली शुरू कर दी है. मंथली एक्सपायरी वीक होने की वजह से भी कुछ दबाव बना हुआ है.

आईनॉक्स विंड के शेयर पर मंगलवार को 10% का लोअर सर्किट लग गया. ब्लूमबर्ग के मुताबिक कंपनी में 6.03 करोड़ शेयर या 6% हिस्सेदारी का लेन-देन हुआ है. वोडाफोन आइडिया 3.32% गिरकर 14.55 रुपये पर पहुंच गया.

वहीं नतीजों के बाद सन टीवी नेटवर्क 3.22% की तेजी के साथ 657 रुपये पर पहुंच गया. मौजूदा कारोबारी साल के गाइडेंस से ग्लेनमार्क फार्मा 3.71% की तेजी के साथ 1,161 रुपये पर बंद हुआ.

मिडकैप, स्मॉलकैप गिरा

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.89% की गिरावट

TOP LOSERS

  • भारत डायनामिक्स (-5.88%)

  • पॉलिसीबाजार (-4.62%)

  • IDBI बैंक (-4.13%)

  • पेटीएम (-3.84%)

  • SJVN (-3.81%)

वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.85% की गिरावट दिखी

TOP LOSERS

  • HUDCO (-5.00%)

  • एफल इंडिया (-4.93%)

  • यूको बैंक (-4.67%)

  • इंडियन ओवरसीज बैंक (-4.50%)

  • NMDC स्टील(-4.48%)

सेंसेक्स 75,200 के नीचे बंद

सेंसेक्स 75,585 पर खुला. कारोबार में ये 75,083 के निचले स्तर पर पहुंचा. सेंसेक्स 0.29% या 220 अंक गिरकर 75,170 पर बंद हुआ. इसके 10 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली रही.

निफ्टी 22,900 के नीचे बंद

निफ्टी 22,977 पर खुला. ये 22,858 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.19% या 44 अंक गिरकर 22,888 पर बंद हुआ. उसके 22 शेयरों में खरीदारी और 28 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • डिवीज लैब्स (+3.05%)

  • SBI लाइफ इंश्योरेंस (+2.96%)

  • HDFC लाइफ इंश्योरेंस (+2.44%)

  • हीरो मोटोकॉर्प (+1.99%)

  • ग्रासिम इंडस्ट्रीज (+1.86%)

TOP LOSERS

  • अदाणी पोर्ट्स (-2.17%)

  • पावर ग्रिड (-1.64%)

  • BPCL (-1.59%)

  • कोल इंडिया (-1.53%)

  • अदाणी एंटरप्राइजेज (-1.52%)

ज्यादातर सेक्टर में गिरावट

रियल्टी में 2.16% की गिरावट आई. PSU बैंक 1.28% गिरा. एनर्जी में 1.21% की गिरावट देखी गई. फार्मा 0.54% चढ़ा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,323 शेयर चढ़े और 2,505 शेयर टूटे. 105 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.