Market Closing: बाजार में उतार-चढ़ाव; निफ्टी बैंक में 3 दिन की तेजी पर लगा ब्रेक, निफ्टी 66 अंक गिरकर बंद

बैंक निफ्टी 122 अंक गिरकर बंद हुआ. FMCG, रियल्टी, ऑयल एंड गैस शेयरों में भी बिकवाली हुई. बाजार को IT शेयरों से अच्छा सपोर्ट मिला. निफ्टी IT 0.8% चढ़कर बंद हुआ.

Source: Canva

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव रहा. मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच शुरुआत बढ़त के साथ हुई. खुलते ही निफ्टी नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. सुबह 10.30 बजे के बाद बाजार में मुनाफावसूली शुरू हुई. दोपहर 2 बजे के करीब बाजार में रिकवरी आई. लेकिन ये कुछ ही मिनटों की ही थी. आखिर में सेंसेक्स 269 और निफ्टी 66 अंक गिरकर बंद हुआ.

बाजार अपने ऑल टाईम हाई के करीब है, ऐसे में इतनी हल्की-फुल्की मुनाफावसूली लाजमी है. ये बाजार का कंसोलिडेशन का दौर है और इसे जरा भी कोई पॉजिटिव संकेत मिला तो ये फिर से रफ्तार भर लेगा.

बैंक निफ्टी में 3 दिन की तेजी पर ब्रेक लग गया. बैंक निफ्टी 122 अंक गिरकर बंद हुआ. FMCG, रियल्टी और ऑयल एंड गैस शेयरों में भी बिकवाली हुई.

डिफेंस के शेयरों पर कुछ दबाव दिखा. रेलवे से जुड़े शेयरों को छोड़कर ज्यादातर सरकारी कंपनियों के शेयर भी लुढ़के. SBI, PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे सरकारी बैंकों के शेयर भी गिरे. HUL, ITC, नेस्ले, ब्रिटानिया जैसे FMCG शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली.

मिडकैप, स्मॉलकैप गिरा

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.08% की गिरावट

TOP LOSERS

  • टोरेंट पावर (-5.53%)

  • ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया (-5.30%)

  • सुप्रीम इंडस्ट्रीज (-4.12%)

  • बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (-3.14%)

  • BSE (-2.71%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.17% की गिरावट

TOP LOSERS

  • चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (-7.16%)

  • गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (-6.60%)

  • कोचीन शिपयार्ड (-4.16%)

  • JB केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स (-3.13%)

  • इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (-2.93%)

सेंसेक्स 77,250 के नीचे बंद

सेंसेक्स 77,729 पर खुला. दिन में ये 76,802 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.35% या 269 अंक गिरकर 77,210 पर बंद हुआ.  इसके 10 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली रही.

निफ्टी 23,550 के नीचे बंद

निफ्टी 23,661 पर खुला. निफ्टी 23,398 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.28% या 66 अंक गिरकर 23,501 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 32 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • भारती एयरटेल (+1.64%)

  • LTI माइंडट्री (+1.38%)

  • हिंडाल्को (+1.11%)

  • श्रीराम फाइनेंस (+0.80%)

  • टाटा स्टील (+0.71%)

TOP LOSERS

  • अल्ट्राटेक सीमेंट (-2.42%)

  • L&T (-1.96%)

  • नेस्ले इंडिया (-1.90%)

  • टाटा मोटर्स (-1.87%)

ज्यादातर सेक्टरों में गिरावट

FMCG 1.2% गिरा. PSU बैंक में 1.14% की गिरावट दिखी. ऑयल एंड गैस 1.07% गिरा. वहीं IT 0.76% चढ़ा.

पूरे हफ्ते को देखें तो ऑटो में 2.61% की गिरावट आई. FMCG, फार्मा भी गिरे. निफ्टी बैंक और IT में तेजी देखने को मिली.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,732 शेयर चढ़े और 2,005 शेयर टूटे. 555 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: रिकॉर्डतोड़ तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली, ये है मार्केट का पूरा हाल
2 Market Closing: नई ऊंचाई पर बाजार; सेंसेक्स 79,000 और निफ्टी 24,000 के पार बंद, IT ने भरा जोश
3 Market Closing: जोरदार तेजी; सेंसेक्स 78,000 के पार बंद, निफ्टी बैंक 900 से ज्यादा अंक चढ़ा
4 Market Closing: रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद बाजार में मुनाफावसूली; निफ्टी 42 अंक गिरकर बंद, बैंक में जोरदार खरीदारी
5 Market Closing: बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद; निफ्टी 67 अंक चढ़ा, ऑटो, रियल्टी में खरीदारी