Big Fall in Market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. सुबह बाजार के लिए संकेत ठीक-ठाक थे. एशिया में जापान को छोड़ सभी बाजारों में हरियाली थी. अमेरिकी फ्यूचर्स में फ्लैट कारोबार हो रहा था. लेकिन इन मिलेजुले संकेतों के बावजूद हमारे बाजार गिरावट के साथ खुले. दिन बीतने के साथ बाजार में गिरावट बढ़ती चली गई.
सुबह 11 बजे के करीब बाजार दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया. दोपहर 2 बजे के बाद बाजार में थोड़ी रिकवरी देखने को जरूर मिली. लेकिन ये काफी नहीं थी. आखिर में सेंसेक्स 942 और निफ्टी 309 अंक गिरकर बंद हुआ.
बाजार में क्यों आई इतनी जोरदार गिरावट?
सोमवार को भारी गिरावट के पीछे मुख्य तौर पर 7 वजहें हैं.
वजह 1
कंपनियों के निराशाजनक Q2 नतीजों से सेंटीमेंट बिगड़ा.
वजह 2
ऑटो कंपनियों की अक्टूबर बिक्री भी ज्यादा अच्छी नहीं रही.
वजह 3
FPI ने अक्टूबर में 1.14 लाख करोड़ रुपये की बिकवाली की.
FPI की अक्टूबर में बिकवाली किसी एक महीने में सबसे ज्यादा रही है.
FIIs आगे भी भारतीय बाजार में बिकवाली जारी रख सकते हैं.
वजह 4
अमेरिका राष्ट्रपति चुनावों को लेकर भी बाजार में अनिश्चितता है.
डॉनल्ड ट्रंप को कमला हैरिस से कड़ी टक्कर मिल रही है.
वजह 5
7 नवंबर को फेड के पॉलिसी ऐलान से पहले बाजार नर्वस है.
एनालिस्ट्स मान रहे हैं कि फेड 25 bps की कटौती कर सकता है.
वजह 6
कच्चे तेल की कीमतें एक बार फिर 75 डॉलर/बैरल के पार पहुंच गया है.
वजह 7
डॉलर के मुकाबले रुपया ऑल टाइम लो 84.10 के करीब है.
चौतरफा गिरावट
बाजार में चौतरफा गिरावट देखने को मिली. सभी सेक्टर्स गिरे. सबसे ज्यादा गिरावट रियल्टी और ऑयल एंड गैस में रही. रियल्टी करीब 3% और ऑयल एंड गैस, एनर्जी 2% से ज्यादा टूटे. IOC 4% और HPCL, BPCL 3% से अधिक लुढ़के.
रियल्टी की बात करें, तो DLF सबसे ज्यादा 3.68% गिरा. इसके अलावा गोदरेज प्रॉपर्टीज, मैक्रोटेक डेवलपर्स, प्रेस्टीज एस्टेट्स सभी लुढ़के. रेलवे, डिफेंस और सरकारी कंपनियों के शेयर भी बुरी तरह गिरे. मिडकैप, स्मॉलकैप में भी बड़ी गिरावट रही.
सेंसेक्स 78,800 के नीचे बंद
सेंसेक्स 79,713 पर खुला. दिन में ये 78,233 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 1.18% या 942 अंक गिरकर 78,782 अंक पर बंद हुआ. इसके 6 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली रही.
निफ्टी 24,000 के नीचे बंद
निफ्टी 24,316 पर खुला. दिन में ये 23,816 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 1.27% या 309 अंक गिरकर 23,995 पर बंद हुआ. इसके 8 शेयरों में खरीदारी और 42 में बिकवाली रही.
TOP GAINERS
महिंद्रा एंड महिंद्रा (+2.14%)
टेक महिंद्रा (+1.86%)
सिप्ला (+1.57%)
SBI (+1.10%)
डॉ रेड्डीज (+0.82%)
TOP LOSERS
हीरो मोटोकॉर्प (-4.25%)
ग्रासिम इंडस्ट्रीज (-3.96%)
बजाज ऑटो (-3.46%)
BPCL (-3.05%)
रिलायंस इंडस्ट्रीज (-3.00%)
सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. निफ्टी रियल्टी 2.93% गिरा. एनर्जी में 2.6% की गिरावट दिखी. ऑयल एंड गैस 2.48% लुढ़का. वहीं मेटल में 1.57% की गिरावट रही.
ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,354 शेयर चढ़े और 2,714 शेयर टूटे. 131 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.