Market Closing: बाजार में तेज गिरावट; निफ्टी 180 अंक गिरकर बंद, IT, मेटल में बड़ी बिकवाली

बाजार की शुरुआत कमजोर रही. दिन में भी गिरावट बनी रही. आखिर में सेंसेक्स 582 और निफ्टी 180 अंक गिरकर बंद हुआ.

Source: Canva

वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार तेज गिरावट के साथ बंद हुआ. दरअसल गुरुवार को बाजार पर खराब ग्लोबल संकेतों का असर रहा. बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. इनके दबाव में एशियाई और यूरोपीय बाजार में भी गिरावट रही.

इसके अलावा बाजार को RBI मॉनेटरी पॉलिसी से भी निराशा मिली. ब्याज दरें घटने की उम्मीद नहीं थी, मगर गवर्नर शक्तिकांता दास की कमेंट्री भी अच्छी नहीं थी. दरों में कटौती का कोई रोडमैप नहीं मिला. वहीं वीकली एक्सपायरी होने के कारण भी बाजार में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली. गुरुवार के दिन IT शेयर बड़े विलेन बनकर उभरे. निफ्टी IT में करीब 2% की गिरावट दिखी.

तमाम कमजोर संकेतों के चलते बाजार की शुरुआत कमजोर रही. दिन में भी गिरावट बनी रही. आखिर में सेंसेक्स 582 और निफ्टी 180 अंक गिरकर बंद हुआ. मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों पर भी दबाव दिखा.

बुधवार को नैस्डेक गिरावट के साथ बंद हुआ था. ग्लोबल मार्केट में IT शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी. इसका असर भारतीय IT कंपनियों के शेयरों पर भी देखने को मिला. LTI माइंडट्री, TCS, इंफोसिस सभी 4% से ज्यादा तक लुढ़के.

वहीं RVNL के खराब नतीजों का असर रेलवे शेयरों पर पड़ा. RVNL 4% से ज्यादा गिरा. इसके अलावा IRCTC, IRFC, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स सभी में गिरावट देखने को मिली.

ज्यादातर ऑटो शेयरों में भी गिरावट रही. मारुति सुजुकी, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प लुढ़के.

सेंसेक्स 78,900 के नीचे बंद

सेंसेक्स 79,420 पर खुला. दिन में ये 78,799 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.73% या 582 अंक गिरकर 78,886 पर बंद हुआ. इसके 7 शेयरों में खरीदारी और 23 में बिकवाली रही.

निफ्टी 24,200 के नीचे बंद

निफ्टी 24,248 पर खुला. निफ्टी 24,080 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.74% या 180 अंक गिरकर 24,117 पर बंद हुआ. इसके 9 शेयरों में खरीदारी और 41 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • टाटा मोटर्स (+1.63%)

  • HDFC लाइफ (+1.57%)

  • SBI लाइफ (+1.22%)

  • सिप्ला (+1.06%)

  • HDFC बैंक (+1.03%)

TOP LOSERS

  • LTI माइंडट्री (-4.09%)

  • ग्रासिम इंडस्ट्रीज (-3.60%)

  • एशियन पेंट्स (-3.37%)

  • अपोलो हॉस्पिटल्स (-3.09%)

  • इंफोसिस (-2.94%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. सबसे ज्यादा IT 1.95% गिरा. मेटल में 1.64% की गिरावट दिखी. वहीं एनर्जी 1.58% गिरा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,829 शेयर चढ़े और 2,083 शेयर टूटे. 102 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.