Market Closing: बाजार में गिरावट; निफ्टी 184 अंक गिरकर बंद, IT और बैंक रहे विलेन

बाजार की सुस्त शुरुआत हुई थी. सुबह 11 बजे के बाद बाजार ने रिकवरी की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली और गिरावट बढ़ गई. आखिर में सेंसेक्स 721 और निफ्टी 184 अंक गिरकर बंद हुआ.

Source: Canva

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. खराब ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार की सुस्त शुरुआत हुई थी. सुबह 11 बजे के बाद बाजार ने रिकवरी की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली और दोबारा गिरावट बढ़ गई. आखिर में सेंसेक्स 721 और निफ्टी 184 अंक गिरकर बंद हुआ.

दरअसल आज बाजार के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे नहीं थी. गुरुवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. इसके अलावा भारतीय बाजारों से पहले खुले एशियाई बाजार भी कमजोर थे, दोपहर में खुले यूरोपीय बाजारों में भी नरमी थी. ये संकेत हमारे बाजारों को कमजोर करने के लिए पर्याप्त थे. हालांकि राहत की बात ये थी कि डाओ फ्यूचर्स में सुबह से थोड़ी तेजी थी.

शुक्रवार को बाजार के दो बड़े विलेन बैंक और IT रहे. दोनों में 1% से ज्यादा की गिरावट रही. IT की बात करें तो TCS, इंफोसिस, HCL टेक सभी गिरे. बैंक शेयरों में SBI, HDFC बैंक, ICICI बैंक लुढ़के. फार्मा शेयरों में अरबिंदो फार्मा, टोरेंट फार्मा, डिवीज लैब्स में गिरावट है. वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप लुढ़के.

सेंसेक्स 79,300 के नीचे बंद

सेंसेक्स 80,073 पर खुला. दिन में ये 79,110 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.90% या 721 अंक गिरकर 79,223 अंक पर बंद हुआ. इसके 10 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली रही.

निफ्टी 24,100 के नीचे बंद

निफ्टी 24,196 पर खुला. दिन में ये 23,976 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.76% या 184 अंक गिरकर 24,005 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 32 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • ONGC (+5.11%)

  • टाटा मोटर्स (+3.13%)

  • SBI लाइफ (+1.95%)

  • टाइटन (+1.80%)

  • नेस्ले इंडिया (+1.40%)

TOP LOSERS

  • विप्रो (-2.83%)

  • HDFC बैंक (-2.53%)

  • टेक महिंद्रा (-2.11%)

  • सिप्ला (-1.98%)

  • ICICI बैंक (-1.94%)

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला. IT 1.41% गिरा. फार्मा में 1.23% की गिरावट दिखी. वहीं मीडिया 1.7% चढ़ा. ऑयल एंड गैस में 1.26% की तेजी रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,115 शेयर चढ़े और 1,871 शेयर टूटे. 117 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.