Market Closing: बाजार सपाट; सीमित दायरे में हुआ कारोबार; निफ्टी 18 अंक गिरकर बंद, PSU बैंक, ऑटो में बिकवाली

बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला. हालांकि शुरुआती कारोबार में ही ये फिसल भी गया. इसके बाद बाजार पूरे दिन एक सीमित दायरे में कारोबार करता रहा. आखिर में सेंसेक्स 35 और निफ्टी 18 अंक गिरकर बंद हुआ.

Source: Envato

मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला. हालांकि शुरुआती कारोबार में ही ये फिसल भी गया. इसके बाद बाजार पूरे दिन एक सीमित दायरे में कारोबार करता रहा. आखिर में सेंसेक्स 35 और निफ्टी 18 अंक गिरकर बंद हुआ.

बाजार में हैविवेट्स तो कम गिरे, मगर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार मुनाफावसूली हुई. रेलवे से जुड़े शेयरों को छोड़ दें तो हर सेक्टर के सरकारी कंपनियों में अच्छी खासी गिरावट दिखी. डिफेंस के शेयर गिरते नजर आए.

कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर इंट्राडे में करीब 3% गिरा. इसके पीछे अदाणी ग्रुप के शेयरों में ट्रेडिंग नियमों के उल्लंघन के लिए SEBI की ओर से मिले शोकॉज नोटिस के बाद अमेरिकी शॉटसेलर की प्रतिक्रिया है. हिंडनबर्ग ने अपनी सफाई में जारी बयान में कोटक महिंद्रा बैंक का नाम लिया है. हालांकि अदाणी मामले पर बैंक की सफाई के बाद शेयर में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिली.

इसके अलावा सरकारी बैंकों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. SBI, PNB, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सभी लुढ़के.

ऑटो शेयरों में 2% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प बजाज ऑटो सभी गिरे. वहीं डिफेंस शेयर भी लुढ़के.

सेंसेक्स 79,500 के नीचे बंद

सेंसेक्स आज 79,840 पर खुला. दिन में ये 79855.87 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.04% या 35 अंक गिरकर 79,441 पर बंद हुआ. इसके 12 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली रही.

निफ्टी 24,200 के नीचे बंद

निफ्टी 24,229 पर खुला. निफ्टी 24,236.35 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. निफ्टी 0.07% या 18 अंक गिरकर 24,124 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 28 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.

TOP GAINERS

  • L&T (+2.73%)

  • विप्रो (+2.09%)

  • इंफोसिस (+1.84%)

  • टाटा कंज्यूमर (+1.41%)

  • HDFC बैंक (+1.34%)

TOP LOSERS

  • श्रीराम फाइनेंस (-2.95%)

  • कोटक महिंद्रा बैंक (-2.49%)

  • भारती एयरटेल (-2.40%)

  • टाटा मोटर्स (-1.95%)

  • इंडसइंड बैंक (-1.78%)

ज्यादातर सेक्टर में गिरावट

अधिकतर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है. सबसे ज्यादा PSU बैंक 1.69% गिरा. निफ्टी बैंक में 0.82% की गिरावट दिखी. ऑटो 0.79% गिरा. IT में 1.1% की तेजी आई.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,049 शेयर चढ़े और 1,868 शेयर टूटे. 91 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: जोरदार तेजी; सेंसेक्स 78,000 के पार बंद, निफ्टी बैंक 900 से ज्यादा अंक चढ़ा
2 Market Closing: रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद बाजार में मुनाफावसूली; निफ्टी 42 अंक गिरकर बंद, बैंक में जोरदार खरीदारी
3 Market Closing: दिनभर सीमित दायरे में हुआ कारोबार; निफ्टी सपाट बंद, रियल्टी ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी
4 Market Closing: बाजार में गिरावट, निफ्टी 183 अंक टूटा; बैंक, ऑयल और गैस में बिकवाली ज्यादा