हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. हालांकि बाजार के लिए सभी दूसरे संकेत पॉजिटिव थे. सभी विदेशी बाजारों में तेजी रही, गुरुवार को भी FIIs की बड़ी खरीदारी हुई, वे पिछले कुछ दिनों से लगातार खरीदारी कर रहे हैं. मगर बाजार इन सभी पॉजिटिव संकेतों के नजरअंदाज कर पूरी तरह भारत-पाकिस्तान तनाव के साये में कारोबार कर रहा है.
उधर भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर सरकार की ओर से अब तक स्थिति साफ नहीं हुई है. हालांकि शुक्रवार की शाम भारत सरकार स्थिति को साफ कर सकती है.
अच्छी बात ये है कि बाजार बंद होते-होते ब्रॉडर मार्केट में शानदार रिकवरी आई. मिडकैप, स्मॉलकैप दोनों इंट्राडे में 2% टूटे थे. लेकिन आखिर में मिडकैप पूरी तरह रिकवर कर गया. और स्मॉलकैप में भी अच्छी रिकवरी आई. डिफेंस शेयरों में अच्छी तेजी आई. निफ्टी डिफेंस 3% से ज्यादा चढ़ा. BEL, HAL, भारत डायनेमिक्स सभी चढ़े.
इस गिरावट के बीच सरकारी बैंकों का भी प्रदर्शन अच्छा रहा. निफ्टी PSU बैंक डेढ़ परसेंट से ज्यादा चढ़ा. केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, PNB के अच्छे नतीजों ने पूरे सेक्टर का सेंटिमेंट अच्छा किया.
सेंसेक्स 79,500 के नीचे बंद
सेंसेक्स 78,968 पर खुला. दिन में यही इसका निचले स्तर रहा. आखिर में सेंसेक्स 1.10% या 880 अंक गिरकर 79,454 पर बंद हुआ.
निफ्टी 24,100 के नीचे बंद
निफ्टी 23,936 पर खुला. दिन में यही इसका निचले स्तर रहा. आखिर में निफ्टी 1.10% या 266 अंक गिरकर 24,008 पर बंद हुआ.
TOP GAINERS
टाइटन (+4.17%)
L&T (+3.84%)
टाटा मोटर्स (+3.83%)
BEL (+2.93%)
SBI (+1.50%)
TOP LOSERS
ICICI बैंक (-3.24%)
पावर ग्रिड (-2.74%)
ग्रासिम इंडस्ट्रीज (-2.22%)
अल्ट्राटेक सीमेंट (-2.22%)
श्रीराम फाइनेंस (-2.08%)
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में कमजोर कारोबार देखने को मिला. रियल्टी 2.38% गिरा. फाइनेंस में 1.84% की गिरावट दिखी. निफ्टी बैंक भी 1.42% गिरा. ऑयल एंड गैस में भी 0.78% की गिरावट आई.
ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,343 शेयर चढ़े और 2,522 शेयर टूटे. 145 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.