Market Closing: बाजार में गिरावट; निफ्टी 51 अंक गिरकर बंद, रियल्टी, PSU बैंक में बिकवाली

बाजार ने रिकवरी की कोशिश की. बाजार हरे निशान में भी आया. लेकिन वहां टिक नहीं पाया. फिर पूरे दिन बाजार गिरावट के साथ ही कारोबार करता रहा. आखिर में सेंसेक्स 55 और निफ्टी 51 अंक गिरकर बंद हुआ.

Source: Canva

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार की कमजोर शुरुआत हुई थी. शुरुआती कारोबार में तेज गिरावट देखने को मिली. सुबह 9.30 बजे के बाद बाजार ने रिकवरी की कोशिश की. बाजार हरे निशान में भी आया. लेकिन वहां टिक नहीं पाया.

फिर पूरे दिन बाजार गिरावट के साथ ही कारोबार करता रहा. आखिर में सेंसेक्स 55 और निफ्टी 51 अंक गिरकर बंद हुआ.

दरअसल बाजार के लिए कोई भी पॉजिटिव सेंटिमेंट मौजूद नहीं रहा. FIIs की ओर से बिकवाली जारी है. चीन में स्टिमुलस के ऐलान के बाद FIIs की बिकवाली और बढ़ने की उम्मीद है. जानकार भी नवंबर और दिसंबर को बाजार के लिए मुश्किल मान रहे हैं.

आज बाजार में सबसे ज्यादा गिरावट रियल्टी शेयरों में देखने को मिली. निफ्टी रियल्टी करीब 3% गिरकर बंद हुआ. गोदरेज प्रॉपर्टीज, प्रेस्टीज एस्टेट्स 4% से ज्यादा लुढ़के. सरकारी बैंकों के शेयरों में भी गिरावट रही. SBI, PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा सभी गिरे.

रेलवे, डिफेंस और सरकारी कंपनियों के शेयरों पर भी दबाव दिखा. मिडकैप, स्मॉलकैप भी लुढ़के.

सेंसेक्स 79,500 के नीचे बंद

सेंसेक्स 79,612 पर खुला. दिन में ये 79,117 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.07% या 55 अंक गिरकर 79,486 अंक पर बंद हुआ. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही.

निफ्टी 24,200 के नीचे बंद

निफ्टी 24,208 पर खुला. दिन में ये 24,067 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.21% या 51 अंक गिरकर 24,148 पर बंद हुआ. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 27 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • M&M (+2.40%)

  • टाइटन (+1.99%)

  • टेक महिंद्रा (+1.57%)

  • नेस्ले इंडिया (+1.38%)

  • इंफोसिस (+1.27%)

TOP LOSERS

  • ट्रेंट (-3.50%)

  • कोल इंडिया (-2.72%)

  • एशियन पेंट्स (-2.67%)

  • टाटा स्टील (-2.42%)

  • SBI (-2.15%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. रियल्टी 2.9% गिरा. PSU बैंक में 1.97% की गिरावट दिखी. ऑयल एंड गैस 1.96% लुढ़का. वहीं एनर्जी में 1.51% की गिरावट रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,396 शेयर चढ़े और 2,575 शेयर टूटे. 93 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.