Market Closing: बाजार सपाट, बैंक शेयरों ने बनाया दबाव; HDFC बैंक, BoB, टाइटन में बिकवाली ज्यादा, मेटल शेयर भी लुढ़के

सुस्त ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार की कमजोर शुरुआत हुई थी. पूरे दिन बाजार एक सीमित दायरे में कारोबार करता रहा. आखिर में सेंसेक्स 36 और निफ्टी 3 अंक की मामूली गिराटवट के साथ फ्लैट बंद हुए.

Source: Envato

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार फ्लैट बंद हुआ. सुस्त ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार की कमजोर शुरुआत हुई थी. पूरे दिन बाजार एक सीमित दायरे में कारोबार करता रहा. आखिर में सेंसेक्स 36 और निफ्टी 3 अंक की मामूली गिराटवट के साथ फ्लैट बंद हुए. बाजार में दिग्गज शेयर तो कम पिटे, मगर स्मॉलकैप, मिडकैप और कैश के शेयरों में दबाव दिखा. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.35% और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.17% गिरावट बंद हुए.

दरअसल बाजार को कहीं से भी कोई पॉजिटिव ट्रिगर नहीं मिल रहा है. ऐसे में निवेशक और ट्रेडर बहुत संभलकर फैसले ले रहे हैं. बाजार को अब अगला ट्रिगर बजट से ही मिल सकता है, जो 23 जुलाई को पेश होने वाला है.

सोमवार को सरकारी बैंकों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. Q1 अपडेट के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर करीब 4% तक गिरा. SBI, PNB, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयर भी लुढ़के. वहीं HDFC बैंक के शेयर में भी गिरावट जारी रही.

दूसरी तरफ रेलवे शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली. ब्लॉक डील के बाद RVNL के शेयर में 15% से ज्यादा का उछाल आया. IRCTC, IRFC, RITES के शेयर भी दौड़े.

मिडकैप, स्मॉलकैप गिरा

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.35% की गिरावट

TOP LOSERS

  • AU स्मॉल फाइनेंस बैंक (-4.10%)

  • ओबेरॉय रियल्टी (-3.65%)

  • परसिस्टेंट सिस्टम्स (-3.60%)

  • यस बैंक (-3.53%)

  • मैनकाइंड फार्मा (-3.36%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.17% की गिरावट

TOP LOSERS

  • J&K बैंक (-5.00%)

  • रेडिको खेतान (-4.50%)

  • होनासा कंज्यूमर (-4.22%)

  • RBL बैंक (-3.39%)

  • सिटी यूनियन बैंक (-3.02%)

सेंसेक्स 80,000 के नीचे बंद

सेंसेक्स 79,915 पर खुला. दिन में ये 79,732 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.05% या 36 अंक गिरकर 79,960 पर बंद हुआ. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही.

निफ्टी 24,300 के पार बंद

निफ्टी 24,329 पर खुला. निफ्टी 24,240 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.01% या 3 अंक गिरकर 24,320 पर बंद हुआ. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 27 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • ONGC (+4.15%)

  • ITC (+2.34%)

  • HDFC लाइफ इंश्योरेंस (+2.25%)

  • हिंदुस्तान यूनिलीवर (+1.33%)

  • विप्रो (+1.33%)

TOP LOSERS

  • टाइटन (-3.33%)

  • डिवीज लैब्स (-3.23%)

  • BPCL (-2.49%)

  • श्रीराम फाइनेंस (-1.95%)

ज्यादातर सेक्टर में गिरावट

ज्यादातर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है. सबसे ज्यादा PSU बैंक 1.6% गिरा. मेटल में 0.93% की गिरावट दिखी. FMCG 1.63% चढ़ा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,799 शेयर चढ़े और 2,260 शेयर टूटे. 110 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.