Market Closing: बाजार में गिरावट; निफ्टी 109 अंक गिरकर बंद, M&M ने बनाया दबाव

बाजार की कमजोर शुरुआत हुई. सुबह 10 बजे के बाद बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. हालांकि दोपहर 2 बजे के बाद रिकवरी आई. आखिर में सेंसेक्स 427 और निफ्टी 109 अंक गिरकर बंद हुए.

Source: Canva

बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार की शुरुआत कमजोर हुई. सुबह 10 बजे के बाद बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. हालांकि दोपहर 2 बजे के बाद कुछ रिकवरी आई. आखिर में सेंसेक्स 427 और निफ्टी 109 अंक गिरकर बंद हुए.

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव बनाया. शेयर करीब 7% टूटा. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने निफ्टी ऑटो को नीचे खींचा, ऑटो सेक्टर ने निफ्टी को. इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी भी गिरकर बंद हुए.

डिफेंस शेयरों में भी गिरावट देखने को मिल रही है. भारत डायनेमिक्स, BEL, BEML, HAL के शेयर भी लुढ़के. मल्टीकैप में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली. वहीं ज्यादातर रेलवे शेयर भी लुढ़के.

एमक्योर फार्मा 1,325 रुपये पर लिस्ट होने के बाद शेयर 2.7% चढ़कर 1,361 रुपये पर बंद हुआ.

वहीं बंसल वायर 356 रुपये पर लिस्ट होने के बाद शेयर 1.5% टूटकर 350.50 रुपये पर बंद हुआ.

सेंसेक्स 80,000 के नीचे बंद

सेंसेक्स 80,481 पर खुला. दिन में ये 79,436 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.53% या 427 अंक गिरकर 79,925 पर बंद हुआ. इसके 9 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली रही.

निफ्टी 24,350 के नीचे बंद

निफ्टी 24,460 पर खुला. निफ्टी 24,142 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.45% या 109 अंक गिरकर 24,324 पर बंद हुआ. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 27 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • एशियन पेंट्स (+3.27%)

  • SBI लाइफ इंश्योरेंस (+2.05%)

  • डिवीज लैब्स (+1.63%)

  • ब्रिटानिया (+1.58%)

  • ग्रासिम इंडस्ट्रीज (+1.38%)

TOP LOSERS

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (-6.69%)

  • हिंडाल्को (-2.11%)

  • टाटा स्टील (-2.10%)

  • TCS (-1.77%)

  • HCL टेक (-1.63%)

ज्यादातर सेक्टर में गिरावट

ज्यादातर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है. सबसे ज्यादा ऑटो 2.02% गिरा. मीडिया में 1.76% की गिरावट दिखी. मेटल 1.61% गिरा.

मिडकैप, स्मॉलकैप गिरा

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.27% की गिरावट

TOP LOSERS

  • फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर (-5.01%)

  • बंधन बैंक (-4.16%)

  • SAIL (-3.33%)

  • BSE (-3.28%)

  • जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (-3.19%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.88% की गिरावट

TOP LOSERS

  • ब्लूस्टार कंपनी (-7.34%)

  • MCX (-4.06%)

  • IEX (-4.02%)

  • हिंदुस्तान कॉपर (-3.91%)

  • फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस (-3.53%)

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,365 शेयर चढ़े और 2,574 शेयर टूटे. 82 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.