हफ्ते के आखिर दिन बाजार लुढ़का, खराब नतीजों और FIIs की लगातार बिकवाली से बिगड़ा मूड

बाजार में जिस तरह की मुनाफावसूली हो रही है, उसे देखकर साफ लगता है कि FIIs के साथ-साथ बड़े HNIs भी बिकवाली कर रहे हैं.

Source: Canva

हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में बड़ी गिरावट दिखी. मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच कारोबार की शुरुआत फ्लैट हुई. उम्मीद थी कि बाजार धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ेगा, मगर हुआ उल्टा. बाजार खुलने के कुछ मिनटों में भी मुनाफावसूली शुरू हो गई. 11 बजे तक निफ्टी 200 अंकों से ज्यादा टूटकर 24,150 के नीचे जा चुका था. आखिर में निफ्टी 219 अंक गिरकर 24,181 पर बंद हुआ, सेंसेक्स में 663 और बैंक निफ्टी में 744 अंकों की गिरावट रही.

बाजार के गिरावट के पीछे कई कारण हैं. पहला सुस्त ग्लोबल संकेत, दूसरा FIIs की लागातर बिकवाली और तीसरा कंपनियों के खराब दूसरी तिमाही नतीजे. यानी बाजार को तेजी के लिए कोई 'किक' नहीं मिल रही है.

खराब नतीजों की बात करें तो अकेले इंडसइ़ंड बैंक ने पूरे बैंकिंग सेक्टर का मूड खराब कर दिया. गुरुवार को इसने बेहद खराब नतीजे जारी किए. इसका शेयर करीब 19% टूटकर बंद हुआ. बैंक निफ्टी भी इसके दबाव में करीब डेढ़ परसेंट लुढ़क गया.

खराब नतीजों का क्या असर होता है, इसे NTPC से समझ सकते हैं. इसने भी गुरुवार को बहुत ही कमजोर नतीजे जारी किए. ये तो शुक्रवार को 3% से ज्यादा टूटा, मगर इसने सभी सरकारी कंपनियों के लिए सेंटिमेंट बिगाड़ दिया. रेलवे के शेयर 2 से 5% तक गिरकर बंद हुए. सबसे ज्यादा RVNL का शेयर 5% से ज्यादा लुढ़का.

डिफेंस शेयरों की भी हाल कुछ ऐसा ही था. BEL को छोड़कर सभी सरकारी डिफेंस शेयर गिरकर बंद हुए. गार्डेन रीच शिपयार्ड करीब 5% गिरकर बंद हुआ.

सेंसेक्स 79,500 के नीचे बंद

सेंसेक्स 80,187 पर खुला. दिन में ये 79,131 के निचले स्तर पर भी पहुंचा. आखिर में ये 0.8% या 663 अंक गिरकर 79,402 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में बिकवाली और 9 में खरीदारी हुई.

निफ्टी 24,200 के नीचे बंद

निफ्टी 24,418 पर खुला. दिन में इसने 24,073 के निचले स्तर पर भी पहुंचा. आखिर में ये 0.9% या 218 अंक गिरकर 24,181 पर बंद हुआ. इसके 38 शेयरों में बिकवाली और 12 में खरीदारी रही

टॉप गेनर्स

  • ITC (+2.24%)

  • एक्सिस बैंक (+1.85%)

  • BEL (+1.55%)

  • ब्रिटानिया (+1.24%)

  • HUL (+1.01%)

टॉप लूजर्स

  • इंडसइंड बैंक (-19.00%)

  • BPCL (-4.82%)

  • श्रीराम फाइनेंस (-3.92%)

  • कोल इंडिया (-3.62%)

  • M&M (-3.53%)

मिडकैप, स्मॉलकैप में गिरावट, निफ्टी मिडकैप-100 1.9% गिरा

टॉप लूजर्स

  • पूनावाला फिनकॉर्प (-15.8%)

  • HPCL (-7.9%)

  • डिक्सन टेक (-7.4%)

  • पतंजलि फूड्स (-6.9%)

  • बंधन बैंक (-6.3%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 2.20% की गिरावट

टॉप लूजर्स

  • MRPL (-6.7%)

  • हिंद कॉपर (-6.5%)

  • RR काबिल (-5.9%)

  • फिनोलेक्स केबल्स (-5.6%)

  • GNFC (-5.6%)

सभी सेक्टर गिरकर बंद हुए

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट दिखी. ज्यादातर बड़े इंडेक्स दो परसेंट से ज्यादा टूटा. सबसे बुरा हाल ऑयल एंड गैस सेक्टर का रहा, जिसमें 2.5% की गिरावट दिखी. इसके बाद मेटल इंडेक्स में 2.4% और ऑटो इंडेक्स 2.2% लुढ़का.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 844 शेयर चढ़े और 3,098 शेयर टूटे.79 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Also Read: FIIs ने अक्टूबर में बेचे करीब 1 लाख करोड़ रुपये के शेयर, बिकवाली का रुपये पर बड़ा असर