Market Closing: बाजार में शानदार रिकवरी; निचले स्तरों से निफ्टी 195 अंक चढ़कर बंद

बाजार की शुरुआत कमजोर रही. हालांकि दोपहर 12 बजे के बाद मार्केट में रिकवरी आने लगी. समय बीतने के साथ बाजार में रिकवरी बढ़ती ही गई. आखिर में सेंसेक्स 109 और निफ्टी 7 अंक गिरकर बंद हुआ.

Source: Canva

गुरुवार को शेयर बाजार यूं तो सपाट बंद हुए, लेकिन इसमें शानदार रिकवरी देखने को मिली.

दरअसल बाजार के लिए ग्लोबल संकेत बहुत खराब थे. बुधवार को अमेरिकी बाजार टूटकर बंद हुए थे. वहीं एशियाई बाजारों में भी कमजोरी थी. ऐसे में हमारे बाजारों की शुरुआत कमजोर रही. हालांकि दोपहर 12 बजे के बाद मार्केट में रिकवरी आने लगी. समय बीतने के साथ बाजार में रिकवरी बढ़ती ही गई. आखिर में सेंसेक्स 109 और निफ्टी 7 अंक गिरकर बंद हुआ.

निचले स्तर से सेंसेक्स 562 अंक और निफ्टी 195 अंक चढ़कर बंद हुआ. बाजार में ये रिकवरी वीकली एक्सपायरी पर शॉर्ट कवरिंग के चलते आई. हैविवेट्स तो कुछ रिकवर भी कर गए मगर मिडकैप, स्मॉलकैप और कैश के शेयरों पर दबाव बना रहा.

सेक्टोरल कारोबार पर नजर डालें तो रेलवे, डिफेंस में गिरावट रही. रेलवे में IRCTC, IRFC, RITES सभी लुढ़के. डिफेंस की बात करें, तो HAL, कोचीन शिपयार्ड, भारत डायनेमिक्स के शेयर गिरे.

खराब Q1 नतीजों के बाद एक्सिस बैंक इंट्राडे में 6% से ज्यादा तक टूटा. इसने पूरे निफ्टी बैंक पर दबाव बनाया. निफ्टी बैंक 400 से ज्यादा अंक गिरकर बंद हुआ.

सेंसेक्स 80,100 के नीचे बंद

सेंसेक्स 79,542 पर खुला. दिन में ये 79,478 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.14% या 109 अंक गिरकर 80,040 पर बंद हुआ. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही. 1 शेयरों में कोई बदलाव नहीं है.

निफ्टी 24,400 के पार बंद

निफ्टी 24,231 पर खुला. निफ्टी 24,211 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.03% या 7 अंक गिरकर 24,406 पर बंद हुआ. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 25 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • टाटा मोटर्स (+5.97%)

  • ONGC (+4.83%)

  • BPCL (+3.67%)

  • SBI लाइफ इंश्योरेंस (+3.62%)

  • L&T (+2.91%)

TOP LOSERS

  • एक्सिस बैंक (-5.08%)

  • नेस्ले इंडिया (-2.50%)

  • ICICI बैंक (-2.14%)

  • टाइटन (-2.11%)

  • टाटा स्टील (-1.75%)

ज्यादातर सेक्टर में गिरावट

ज्यादातर सेक्टर में गिरावट देखने को मिली. सबसे ज्यादा मेटल 1.29% गिरा. निफ्टी बैंक में 0.83% की गिरावट दिखी. वहीं ऑयल एंड गैस 2.22% चढ़ा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,110 शेयर चढ़े और 1,800 शेयर टूटे. 113 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.