Market Closing: बाजार में ठंडा कारोबार, निफ्टी 27 अंकों की मामूली गिरावट के साथ बंद; ऑटो, फार्मा ने बनाया दबाव

बाजार बढ़त के साथ खुला था. सुबह 10 बजे के बाद बाजार ऊंचाई से फिसल गया. आखिर में सेंसेक्स 106 और निफ्टी 27 अंक गिरकर बंद हुआ.

Source: Envato

मंगलवार को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिला. मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार बढ़त के साथ खुला था. सुबह 10 बजे के बाद बाजार ऊंचाई से फिसल गया. इसके बाद पूरे दिन बाजार पूरे दिन लाल निशान में कारोबार करता रहा. आखिर में सेंसेक्स 106 और निफ्टी 27 अंकों की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ.

दरअसल बाजार में संकेत मिलेजुले थे. आज डाओ फ्यूचर्स में सुबह से गिरावट रही है. इसके अलावा बाजार में पिछले दो दिनों में जोरदार तेजी देखने को मिली थी. दो दिनों में निफ्टी करीब 900 अंक चढ़ चुका था. ऐसे में मार्केट में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली देखने को मिली है.

मंगलवार को ऑटो और फार्मा में सबसे ज्यादा गिरावट रही. ऑटो में 1% से ज्यादा और फार्मा में करीब 1% की गिरावट देखने को मिली. ऑटो की बात करें तो बजाज ऑटो, अशोक लेलैंड, टाटा मोटर्स सभी लुढ़के. वहीं फार्मा शेयरों में अरबिंदो फार्मा, टोरेंट फार्मा, डिवीज लैब्स गिरे. रेलवे के कुछ शेयर भी लुढ़के.

वहीं IT में करीब 1% की तेजी रही. TCS, इंफोसिस, HCL टेक चढ़े. मिडकैप फ्लैट रहा, स्मॉलकैप में अच्छी तेजी रही.

मिडकैप फ्लैट, स्मॉलकैप में बड़ी तेजी

निफ्टी मिडकैप-100 0.02% चढ़ा

टॉप गेनर्स

  • वोडाफोन आइडिया (+9.18%)

  • यस बैंक (+5.01%)

  • कोचीन शिपयार्ड (+5.00%)

  • बायोकॉन (+4.67%)

  • भारत डायनेमिक्स (+4.31%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.82% की तेजी

टॉप गेनर्स

  • टाटा टेलिसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड (+20.00%)

  • त्रिवेणी टर्बाइन (+8.96%)

  • पीरामल एंटरप्राइजेज (+8.33%)

  • सोनाटा सॉफ्टवेयर (+7.55%)

  • गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (+7.34%)

सेंसेक्स 80,100 के नीचे बंद

सेंसेक्स 80,415 पर खुला. दिन में ये 79,799 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.13% या 106 अंक गिरकर 80,004 अंक पर बंद हुआ. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.

निफ्टी 24,200 के नीचे बंद

निफ्टी 24,343 पर खुला. दिन में ये 24,125 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.11% या 27 अंक गिरकर 24,194 पर बंद हुआ. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 27 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • श्रीराम फाइनेंस (+3.26%)

  • ब्रिटानिया (+2.20%)

  • एशियन पेंट्स (+1.87%)

  • BEL (+1.86%)

  • इंफोसिस (+1.61%)

TOP LOSERS

  • अल्ट्राटेक सीमेंट (-3.03%)

  • बजाज ऑटो (-2.87%)

  • सन फार्मा (-1.98%)

  • ट्रेंट (-1.79%)

  • NTPC (-1.74%)

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला. ऑटो 1.28% गिरा. फार्मा में 0.97% की गिरावट दिखी. IT 1.07% चढ़ा. वहीं FMCG में 0.84% की तेजी रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,281 शेयर चढ़े और 1,641 शेयर टूटे. 109 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.